औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया के दिवियापुर थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी मच गई, जब पुलिस को सूचना मिली सेहुद गांव में मां और उसकी ३ मासूम बेटियां फांसी पर लटकी हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए। वहीं फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। घटना करीब दिन के १० बजे के लगभग बताई जा रही है, जब दिवियापुर थाना क्षेत्र के सेहुद गांव निवासी कुलदीप काम पर गया हुआ था। वह दोपहर में घर लौट कर आया तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। कुलदीप ने अपनी पत्नी साधना को आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब काफी देर हो गई तो कुलदीप ने पड़ोसी के घर से अंदर देखा तो उसकी पत्नी साधना के साथ उसकी ३ मासूम बेटियां फांसी के फंदे पर लटकी हुई थीं। पुलिस घटनास्थल पर लोगों से जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। जानकारी में सामने आया काफी समय पहले कुलदीप एवं साधना का मेंटिनेंस को लेकर विवाद चल रहा था। अब दोनों बच्चों के साथ आराम से रह रहे थे।