औद्योगिक क्षेत्र में कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ करें कार्य अधिकारी 

प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश द्वारा विभागीय योजनाओं की समीक्षा
शहडोल/सोनू खान। प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग  संजय कुमार शुक्ल ने आज कलेक्टर कार्यालय की विराट सभागार में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अधिकारी एवं कर्मचारी कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करें तभी औद्योगिक क्षेत्र में विकास हो सकेगा। उन्होंने एक जिला एक उत्पाद की समीक्षा करते हुए कहा कि हल्दी का उत्पादन हेतु किसानों को प्रोत्साहित करें और बाजारों में इसका विक्रय भी करें। उन्होंने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा दिलाना सुनिश्चित करें ताकि बच्चों की उपस्थिति प्राइवेट स्कूलों की तुलना में अधिक हो। बैठक में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग ने प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग श्री संजय कुमार शुक्ल को अवगत कराया कि पिछले दो वर्षों में प्राइवेट की तुलना में सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी अच्छी है जिसकी सराहना प्रमुख सचिव ने की। बैठक में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि गर्भवती माताओं को बेहतर से बेहतर संदर्भ सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवास प्रोत्साहन विभाग संजय कुमार शुक्ल ने स्व सहायता समूह के अंतर्गत सम्मिलित वंचित परिवारों, स्वास्थ्य विभाग,गांव का प्रत्येक जहां सभी आवश्यक सहायता समूह का गठन संबंधी, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, आधार के साथ जुड़े गए बैंक खातों का प्रतिशत एवं प्राथमिक व माध्यमिक में प्रवेश, माध्यमिक से उच्च माध्यमिक कक्षा में प्रवेश सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।  बैठक में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  हिमांशु चंद्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस पांडे, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण  आनंद राय सिन्हा, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र श्री वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *