ओवरलोड परिवहन पर लगे रोक
राखड़ ट्रक एसोसिएशन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, तत्काल रोक की मांग
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। तहसील क्षेत्र के मंगठार मे स्थित संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना से राखड़ की ओवरलोडिंग थमने का नाम नहीं ले रही है। यही हाल अन्य जिलों के पावर प्लांटों से हो रही ट्रांसपोटिंग का है। वाहन अपनी क्षमता से तीन गुना से भी ज्यादा माल लोड कर जिले की सड़कों से फर्राटा गुजर रहे हैं और पुलिस महकमा मौन रह कर इस अवैध कारोबार को प्रश्रय दे रहा है। उक्त आशय का आरोप लगाते हुए राखड़ ट्रक एसोसिएशन पाली ने जिले के कलेक्टर और थाना प्रभारी पाली को ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि जिले मे स्थित संगातावि केन्द्र के अलावा मोजर वेयर कम्पनी जैतहरी, अमरकंटक व चचाई पॉवर प्लांट से भी खुलेआम ओवर लोड राखड़ का परिवहन किया जा रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि मिश्रा के नेतृत्व मे वाहन मालिकों ज्ञापन सौंपते समय कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को बताया कि पॉवर प्लांट प्रबंधन व प्रशासन की मिलीभगत से राखड़ का ओव्हरलोड परिवहन कराया जा रहा है जिससे आये दिन हादसे हो रहे हैं, वहीं सड़कों की फजीहत अलग हो रही है। ज्ञापन मे इस कारोबार पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। इस अवसर पर रवि मिश्रा, जिमी सिंह, केशव जायसवाल, रविशंकर गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, विजय नारायण दुबे, रमेश विश्वकर्मा, हिमांशु शिवहरे, अनिल यादव, विकास सोनी, राजन सोनी, दादूराम विश्वकर्मा, सौरभ कुमार, राकेश सिंह, दीपक सरकार, महेंद्र गुप्ता तथा सौरभ खंडेलवाल आदि मौजूद थे।

