ओवरलोड, खचाड़ा व तेज रफ्तार वाहनो पर होगी कार्यवाही
एडीजीपी ने दिये संकेत, खचाड़ा बसों की जांच के लिये चलेगा अभियान
उमरिया। शहडोल रेंज के एडीजी पुलिस डीके सागर ने बीते दिनो राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई बस दुर्घटना को तेज रफ्तार का नतीजा बताया है। शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम मे उन्होने इस घटना की जांच के निर्देश भी दिये। श्री सागर ने कहा कि जिले मे रफ्तार मापक यंत्र इंटरसेप्टर नहीं है, जिससे बेलगाम वाहनो पर कार्यवाही मे दिक्कत आ रही है। उन्होने बताया कि बीते वर्ष सीधी जिला अंतर्गत नहर मे बस गिरने की घटना के बाद शासन द्वारा स्पीड नियंत्रक तथा अन्य सुरक्षा इंतजामो के बगैर बसों का संचालन नहीं करने के निर्देश दिये गये थे। उन्होने कहा कि पुलिस द्वारा अभियान चला कर बसों की जांच कराई जायेगी सांथ ही अनफिट तथा खचाड़ा बसों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। श्री सागर ने जिले से ओवरलोड वाहनो के परिवहन पर भी अंकुश लगाने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि बीते 8 अक्टूबर को जिला मुख्यालय से सिहोरा जा रही बस की सामने से आ रहे हाईवा के बीच भीषण भिड़ंत हुई थी। जिसके बाद दोनो वाहनो मे आग लग कई थी। इस हादसे मे एक मासूम बच्ची की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे।
अस्पताल पहुंच कर जाना घायलों का हाल
उल्लेखनीय है कि चंदिया हत्याकाण्ड का खुलासा करने आये पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी डीसी सागर के समक्ष जिले मे तेज रफ्तार तथा संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र से ओवरलोड राखड़ का परिवहन कर रहे वाहनो के कारण आये दिन दुर्घटनाओं का मुद्दा भी उठाया गया। जिस पर उन्होने कड़ी और ठोस कार्यवाही की बात कही। इस मौके पर एडीजीपी डीसी सागर ने जिला अस्पताल पहुंच कर सिहोरा बस दुर्घटना मे घायलों का हाल जाना तथा उन्हे हर संभव कार्यवाही व मदद का भरोसा भी दिलाया।
ओवरलोड, खचाड़ा व तेज रफ्तार वाहनो पर होगी कार्यवाही
Advertisements
Advertisements