ओवरटेक के चक्कर मे गई युवक की जान
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। तहसील क्षेत्र की घुनघुटी चौकी अंतर्गत शहडोल रोड पर हुए सड़क हादसे मे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम जावेद हुसैन पिता साहेब हुसैन 42 निवासी सोहागपुर जिला शहडोल बताया गया है। जो अपनी बाइक क्रमांक एमपी 66 एमएफ 4625 मे पाली की ओर आ रहा था। बताया गया है कि मोर्चा फाटक के पास ओवरटेक के चक्कर मे बलकर क्रमांक एमपी 65 एच 5850 ने जावेद कौ रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक और क्लीनर वहां से फरार हो गये। मामले की सूचना पर घुनघुटी पुलिस ने पीएम, पंचनामा आदि कार्यवाही कर शव परिजनो को सौंप दिया है।