ओरिएन्ट पेपर मिल मेहादसा, एक श्रमिक की मौत, आधा दर्जन से अधिक गंभीर

ओरिएन्ट पेपर मिल मेहादसा, एक श्रमिक की मौत, आधा दर्जन से अधिक गंभीर

बांधवभूमि, सोनू खान 

शहडोल। एशिया के दूसरे सबसे बड़े कागज कारखाने ओरियंट पेपर मिल में आज सुबह लगभग 8 से 9 बजे के बीच पंप सेक्शन मे हादसा हो गया। जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वहां दर्जनों की संख्या में मजदूर काम कर रहे थे। बताया गया है कि पल-पल सेंटर, जहां पर कागज बनने से पहले बांस और यूकेलिप्टस आदि को पकाया जाता है। वहां पर यह हादसा हुआ है।

मौके पर पुलिस बल
घटना के बाद स्थानीय अमलाई थाने की पुलिस का बल मौके पर पहुंच गया। वहीं बुढार से तहसीलदार सोहागपुर एसडीएम के अलावा अनूपपुर जिले की तहसीलदार भी मौके पर पहुंच चुकी है पुलिस और प्रशासन के साथ ओरियंट पेपर मिल का दल राहत कार्य में लगा हुआ है अभी भी पूरी तरह से मलवा हटाया नहीं गया है स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां 7 से 8 लोग दब कर चोटिल हो गए हैं, हालांकि एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है इधर बचाव के लिए एनडीआरएफ का दल भी मौके पर पहुंचने की खबर है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *