ओरछा में नक्सलियों ने पंचायत सचिव का गला रेता

नारायणपुर। जिले के अबूझमाड़ के ओरछा ब्लॉक में नक्सलियों ने ग्राम पंचायत पोचावाड़ा के सचिव की हत्या कर दी है। ओरछा ब्लॉक के ग्राम पोचावाड़ा की पंचायत में सचिव के पद पर हरक चौधरी पदस्थ थे। सूत्रों के अनुसार चौधरी शुक्रवार को पंचायत संबंधी कार्य व जाति निवास प्रमाण पत्र के शिविर को लेकर पोचावाड़ा के आश्रित ग्राम रोहताड़ गए थे जहां से अपना कार्य पूर्ण कर वापस आ रहे थे तभी घात लगाए हुए नक्सलियों ने उन्हें रोका और अपने साथ ले गए। कुछ देर बाद धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद रोहताड़ पुलिया के पास सचिव के शव को फेंक दिया। नक्सलियों ने पर्चे व पंफलेट डाले हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने घटना की पुष्टि करते कहा कि यह इलाका घोर नक्सली क्षेत्र होने के कारण शव रातभर घटनास्थल में पड़ा रहा। सुबह होने पर पुलिस द्वारा ग्रामीणों एवं परिजनों की मदद से शव को ब्लॉक मुख्यालय ओरछा लाया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस द्वारा घटना की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *