ओबीसी के हितों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, चौराहे पर फूंका सीएम का पुतला
बांधवभूमि, उमरिया
युवा कांग्रेस ने भाजपा पर प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग के हितों से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। इस मुद्दे पर युवा कांग्रेस द्वारा रविवार को गांधी चौक मे प्रदर्शन कर सीएम का पुतला फूंका गया। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू) ने कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही तथा साजिश के कारण ही ओबीसी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से वंचित होना पड़ा है। किसी भी वर्ग के सांथ अन्याय को सहन नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के महासचिव अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, राजीव सिंह, ताजेंद्र सिंह, इंजी. विजय कोल, राहुल सिंह, अयाज खान, पुष्पेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, अमित सिंह परिहार, अमर सिंह, रोहित तिवारी, अजय सिंह, पोषण रावत, विवेक रावत, शाश्वत सिंघाई, अफजल खान, राज, आयुष सिंह, शनि शुक्ला, शानु, अमजद, शेख जाहिद, रवि, राहुल तिवारी, मनोज सिंह, हर्ष सिंह, शबीर, ज्ञानेंद्र पांडे, मन्नू, विवेक, रतिमान, पंकज राज, विनीत सिंह, राहुल वर्मा, कुलदीप सिंह, ईश्वरदीन, कृष्णजीत, रंजीत कोल, भूपेंद्र, पुनीत सिंह, प्रभाकर, दीपचंद बैगा, कृष्णदेव बर्मन, आशु अहीर, सूरज सिंह, अनुज कुमार, अली, संजय राय, रईस सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।
कांग्रेस के दबाव मे रूका ओबीसी का हनन
मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व विधायक अजय सिंह ने शिवराज कैबिनेट द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव स्थगित करने का निर्णय पारित करने को अत्यंत आवश्यक कदम बताया है। उन्होने कहा कि इससे ओबीसी वर्ग के लाखों लोगों के अधिकारों का होने वाला हनन रूका है। श्री सिंह ने कहा कि यह कांग्रेस के दबाव के कारण संभव हुआ है, जिसने सरकार को कदम खीचने के लिये मजबूर कर दिया। यह प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी, श्री विवेक तन्खा जी, संगठन के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की जीत है। जिन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग के खिलाफ हो रहे अन्याय और उन्हें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से वंचित करने की साजिश के खिलाफ विधानसभा से सड़क तक संघर्ष किया। कांग्रेस सामाजिक न्याय और प्रदेश की जनता के साथ होने वाले शोषण का विरोध करती रहेगी।