मध्य प्रदेश सरकार ने लगाई है पुनर्विचार याचिका
भोपाल। देश की सर्वोच्च अदालत में सोमवार को होने वाली पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण की सुनवाई दो दिन के लिए टल गई है। कोर्ट ने महाराष्ट्र के ओबीसी आरक्षण मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश का मामला भी अब 19 जनवरी को सुना जाएगा।बता दें कि पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने पुनर्विचार याचिका दायर की थी। इस पर 17 जनवरी को सुनवाई होना थी। इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के मामले का हवाला देते हुए मध्य प्रदेश सरकार की मूल याचिका को खारिज कर दिया था। उसके बाद राज्य सरकार ने पुनर्विचार याचिका दायर की है। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव रद होने के बाद ओबीसी आरक्षण को लेकर लगातार सियासी घमासान जारी है। कांग्रेस ओबीसी आरक्षण को लेकर भाजपा पर हमला कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म होने के लिए भाजपा जिम्मेदार है।
ओबीसी आरक्षण पर अब 19 को सुनवाई
Advertisements
Advertisements