ओडिशा ट्रेन हादसा, सिग्नल इंजीनियर के फरार होने की खबर

CBI ने पूछताछ की थी, रेलवे बोला- कोई नहीं भागा, हमारा पूरा स्टाफ मौजूद

बालासोरबालासोर ट्रिपल ट्रेन हादसे की जांच कर रही CBI ने एक जूनियर इंजीनियर से हाल ही में पूछताछ की थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि जूनियर इंजीनियर पूछताछ के बाद से फरार है। दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने इन रिपोर्ट्स को गलत बताया है। चौधरी ने मंगलवार को कहा- हमारा पूरा स्टाफ मौजूद है और जांच में सहयोग कर रहा है।2 जून को ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा हुआ था। इसमें चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गई थीं। हादसे में 292 लोगों की मौत हो चुकी है। मामले की जांच CBI कर रही है।
3 जून को हादसे की FIR दर्ज की गई थी
ओडिशा ट्रिपल ट्रेन हादसे को लेकर बालासोर स्थित GRPS में 3 जून को FIR दर्ज की गई थी। बाद में रेल मंत्री ने घटना की जांच CBI से कराने की मांग की थी। केंद्र सरकार की सहमति के बाद CBI ने केस अपने हाथ में ले लिया था।
घटना की स्वतंत्र जांच चल रही है:रेल मंत्री 
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार शाम बहनागा बाजार पहुंचे। वैष्णव ने बताया- मैं यहां के लोगों से मिल रहा हूं। हादसे के दिन उनके सहयोग के लिए धन्यवाद करने आया हूं। यहां गांव और अस्पताल के विकास कार्य के लिए 2 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। बालासोर रेल हादसे की जांच स्वतंत्र रूप से चल रही है।तीन दिन के ओडिशा दौरे पर हैं रेल मंत्री रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तीन दिन के दौरे पर ओडिशा पहुंचे हैं। वे यहां तीन दिन रहेंगे। मंगलवार को वे बालासोर पहुंचे और ट्रेन हादसे के दिन यात्रियों की मदद करने वाले लोगों से मिले। वैष्णव बालासोर जिला अस्पताल भी जाएंगे और यहां के डॉक्टर और स्टाफ से मिलेंगे। इसके अलावा वे बालासोर स्टेशन के डेवलपमेंट का रिव्यू करेंगे। वे बहानागा बाजार भी जाएंगे। रेल मंत्रालय के मुताबिक, वैष्णव अपनी यात्रा के दौरान पुरी रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण करेंगे और विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा महोत्सव को देखते हुए तीर्थयात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। वे रथ यात्रा में भी शामिल होंगे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *