एसपी वीके शाहवाल मे मार्गदर्शन मे पुलिस ने बनाई रणनीति
उमरिया। जिले के कोयलांचल में पनप चुके सूदखोरी के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने लिए पुलिस अब प्रभावी मुहिम छेड़ने जा रही है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल ने इस मुहिम को “ऑपरेशन शिकंजा” का नाम दिया है। उक्ताशय की जानकारी एसडीओपी पाली डॉ. जितेंद्र सिंह जाट द्वारा नौरोजाबाद स्थित कोलियरी रेस्ट हाउस में आयोजित एक बैठक में दी गई। इस अवसर पर टीआई नौरोजाबाद ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, एसईसीएल और क्षेत्र में संचालित बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।बताया गया है कि बैठक मे सूदखोरों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने की रणनीति पर विचार किया गया।
जीवन भर उऋण होना मुश्किल
गौरतलब है कि जिले के नौरोजाबाद,विंध्या,पाली और चपहा आदि पूरे कालरी क्षेत्र में सूदखोरी का कारोबार चरम पर है। कई कामगार तो वर्षों से इस मकड़जाल में फंस कर रह गए हैं। जानकारों का कहना है कि यह धंधा 10 से 20 प्रतिशत ब्याज पर होता है और जिसने भी एक बार इन सूदखोरों पैसा लिया, वह जन्म भर कर्ज से उऋण नही हो सकता।
एटीएम, पासबुक हो जाते हैं गिरवी
बताया जाता है कि कर्ज देते ही साहूकार कर्मचारियों से उनका पासबुक और एटीएम ले लेते हैं। इतना ही नहीं उनके एटीएम का पिन नम्बर भी उसी समय हथिया लिया जाता है। जिसके बाद तनख्वाह खाते में आते ही हर माह सूदखोर उसे निकाल लेते हैं।
शिकायत करें पीड़ित
एसडीओपी पाली डॉ. जितेंद्र सिंह जाट ने लोगों से अपील की है कि सूदखोरी के शिकार व्यक्ति सीधे उनसे या संबंधित थानो में पहुंच कर शिकायत कर सकते हैं। ऐसे मामलों में बिना किसी दबाव के निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी।
”ऑपरेशन शिकंजा” दिलाएगा सूदखोरी से निजात
Advertisements
Advertisements