ऑनलाईन भेजे जायेंगे परीक्षा के अंक
बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन 5 मार्च से, प्रक्रिया मे किये गये अहम बदलाव
बांधवभूमि, उमरिया
बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का प्रथम चरण आगामी 5 मार्च को प्रारंभ होगा। इसके लिये जिले के 334 शिक्षकों का ऑनलाईन रजिस्टे्रेशन किया गया है। जिन्हे जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन उपरांत 4 मार्च को नियुक्ति पत्र जारी कर दिये जायेंगे। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु 3 वर्ष के अध्यापन कार्य का अनुभव होना अनिवार्य है, अत: ऐसे शिक्षकों का चयन कर उन्हे इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। सूत्रों के मुताबिक मण्डल द्वारा इस बार मूल्यांकन प्रक्रिया मे कई अहम बदलाव किये गये हैं। इनमे सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा मे प्राप्त अंकों का ऑनलाईन प्रेषण है। इसके लिये मण्डल द्वारा मूल्यांकन केन्द्राध्यक्षों को एक साफ्टवेयर उपलब्ध कराया गया है। जिसके माध्यम से मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा प्रतिदिन जांची गई उत्तर पुस्तिकाओं की प्रविष्टि की जायेगी। इसी के आधार पर परीक्षा फल तैयार किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले तक यह समस्त कार्य ऑफलाईन किया जाता था।
तो फिर से होगा मूल्यांकन
इसके अलावा कॉपी चेक करते समय अगर किसी को 0 या 90 से ज्यादा अंक मिलते हैं तो उसका दोबारा मूल्यांकन तीन स्तर पर किया जायेगा। इसके लिए सबसे पहले उत्तर पुस्तिका के पहले पेज का फोटो खींच कर मंडल को भेजा जाएगा, जिससे यह पता लग सके कि कॉपी चेक करते समय क्या गलती हुई थी। उदाहरण के लिये यदि किसी छात्र के 91 अंक आ रहे हैं, पर उसे गलती से 19 कर दिया है, तो उसकी कॉपी का मिलान पहले हेड वैल्युअर फिर डिप्टी हेड वैल्युअर द्वारा किया जायेगा। अंत मे मूल्यांकन अधिकारी की लॉगिन आईडी से उसमे बदलाव होगा। जानकारों का मानना है कि इन दोनों ही बदलावों से रिजल्ट जल्दी तैयार किये जा सकेंगे।
हाईस्कूल की कापी का मिलेगा 12 रूपये
शासन द्वारा स्कूल की कॉपी जांचने पर शिक्षकों को राशि का निर्धारण भी किया गया है। जानकारी के अनुसार मूल्यांकनकर्ता को हाईस्कूल की कापी जांचने पर 12 रूपये दिये जायेंगे। जबकि हायर सेकेंडरी की कॉपी के लिए उन्हे 13 रूपये देय होंगे।
कम्प्यूटर पर तैनात रहेंगे शिक्षक
कम्प्यूटर पर अंक चढ़ाने के लिए शिक्षकों की ही ड्यूटी लगाई जाएगी। अगर इसमे किसी तरह की कोई दिक्कत आती है तो अंक चढ़ाने के लिए ऑपरेटर को बुलाया जायेगा। हलांकि इस कार्य मे प्राथमिकता शिक्षकों को ही मिलेगी।
मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध
हर बार की तरह इस बार भी मूल्यांकन केन्द्रों पर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। अगर शिक्षक मोबाइल ले भी जाता है तो उसे बंद ही रखना पड़ेगा। मूल्यांकन केंद्र के अंदर एक बार प्रवेश करने के बाद शिक्षक को बाहर आने नहीं दिया जाएगा। वहीं सुरक्षा के लिहाज से केन्द्र पर 1-4 का गार्ड मौजूद रहेगा जिससे किसी भी तरह से कोई गड़बड़ी नहीं हो सके।
ऑनलाईन भेजे जायेंगे परीक्षा के अंक
Advertisements
Advertisements