ऑटो लूटने का आरोपी 24 घंटे मे हुआ गिफ्तार

शहडोल/सोनू खान। कोतवाली पुलिस ने अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए और त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑटो लूट कर फरार हो जाने वाले युवकों को चंद घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया।  उप पुलिस अधीक्षक बीडी पांडे ने कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया है कि गुरुवार की सुबह 10 बजे ऑटो क्रमांक एमपी 18 आर 3101 को दो आरोपियों ने लूट लिया था एवं ऑटो चालक से अन्य सामान की भी लूट कर ली थी। उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह 10 बजे प्रशांत यादव  निवासी बीज भंडार के समीप सिंहपुर रोड ने कोतवाली में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह  गांधी चौक में दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ऑटो रुकवा कर सोहागपुर चलने के लिए कहा गया। रास्ते में दोनों व्यक्ति द्वारा ऑटो चालक से ऑटो छुड़ा कर फरार हो गए एवं ऑटो चालक की चैन एवं दो अंगूठी तथा मोबाइल फोन भी ऑटो चालक से लूट कर फरार हो गए। प्रशांत यादव ने जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस को गुरुवार को की। सूचना लगते ही पुलिस ने ऑटो चालक के बताए अनुसार तहकीकात शुरू कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ल ने बताया कि दोनों आरोपियों ने ऑटो चालक को जिले की सीमा बूढ़ी माता मंदिर के पास जंगल में चालक छोड़ कर भाग गए थे। कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने खोजबीन कर शाहिद खान उर्फ पापा एवं अर्जुन सिंह बारगाही को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटी गई ऑटो एवं चयन समिति अंगूठी जप्त कर विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज किया है। इस कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ल के साथ उप निरीक्षक विजय सिंह बघेल, सहायक उप निरीक्षक राकेश बागरी, आरक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा, आरक्षक मायाराम, आरक्षक हरेंद्र सिंह, रौनक पवार और ईश्वर सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *