शहडोल/सोनू खान। केशवाही क्षेत्र के पड़रिया के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार एक महिला की मौत हो गई है। एक व्यक्ति गंभीर अवस्था में जबलपुर रेफर कर दिया गया है।घटना बुधवार की देर रात हुई है ऑटो केशवाही से पड़रिया की ओर जा रही थी तभी पड़रिया गांव के पास स्थित पीपल के पेड़ पर अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गई जिसमें सवार प्रभा पटेल पटेल की मौत हो गई है। इस हादसे में एक व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंचने के कारण डॉक्टरों ने उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज में रिफर कर दिया है। घटना की खबर मिलते ही केशवाही चौकी प्रभारी सुंदरलाल तिवारी आरक्षक नितिन समेत अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया था।
कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र के निपानिया गांव के पास एक सड़क दुर्घटना हो गई है जिसमे (लूना) बाइक में सवार युवक को गंभीर चोट आई है। अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी लूना बाइक में 2 लोग सवार थे जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। थाना प्रभारी सोहागपुर योगेंद्र सिंह परिहार बताया है कि कार क्रमांक एमपी 18 सी8050 जिसमें 2 लोग सवार थे ग्रामीणों ने कार सवार लोगों को रोककर वाहन को खड़ा करवाया है।
Advertisements
Advertisements