ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी नहीं होनी चाहिए:कमिश्नर

शहडोल /सोनू खान। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल ने मेडिकल कॉलेज शहडोल में ऑक्सीजन सिलेण्डरों की व्यवस्था के लिए सभी विकल्प तैयार रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि मेडिकल कॉलेज शहडोल में किसी भी स्थिति में ऑक्सीजन सिलेण्डरों की कमी नही होनी चाहिए। ऑक्सीजन सिलेण्डरों की सतत आपूर्ति  के लिए जबलपुर, मैहर, सतना एवं अन्य स्थानों के ऑक्सीजन सिलेण्डरों के आपूर्ति कर्ताओं से निरंतर संवाद स्थापित कर ऑक्सीजन सिलेण्डरों की आपूर्ति सुनिश्चित होना चाहिए। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए है कि मेडिकल कॉलेज में ३६० से ४०० ऑक्सीजन के सिलेण्डर हर समय अतिरिक्त तौर पर रखे हुए होने चाहिए, ताकि आकस्मिक आवश्यता पड़ने पर उनका उपयोग सुनिश्चित किया जा सकें। अतिरिक्त सिलेण्डर क्रय करने की कार्यवाही शीघ्र की जाएं। कमिश्नर ने उक्त निर्देश आज मेडिकल कॉलेज के व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजित बैठक में दिए। बैठक में कमिश्नर ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेण्डरों के परिवहन में लगे वाहन चिन्हित होना चाहिए तथा वाहनो में जीपीएस भी लगा होना चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि ऑक्सीजन सिलेण्डरो की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला परिवहन अधिकारी से भी चर्चा करें तथा इस कार्य में बेहतर वाहनो को लगाना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए है कि मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ को समुचित ट्रेनिंग दी जाए। बैठक में कमिश्नर ने निर्देश दिए कि कोरोना पॉजिटिव मरीजो के उपचार के समय क्रिटिकल स्थिति उत्पन्न होने पर चिकित्सा कार्य में लगे चिकित्सक भोपाल के विशेषज्ञ चिकित्सको से परामर्ष भी लें तथा कोरोना पॉजिटिव मरीजो के डेटा का भी विश्लेषण करें। उन्होने निर्देश दिये कि अब तक हुई प्रभावितो की मृत्यों के कारणों का विश्लेषण डाक्टर्स की समिति द्वारा किया जाएं व रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएं। बैठक में कलेक्टर शहडोल डॉॅ. सतेन्द्र सिंह उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल डॉ. राजेश पाण्डेय, डॉ. अंशुमन सोनारे सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

 

Advertisements
Advertisements

3 thoughts on “ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी नहीं होनी चाहिए:कमिश्नर

  1. A lot of many thanks for each of one’s hard work on this Online page. Kim really likes entering into investigation and it’s really easy to understand why. Many of us know each of the dynamic system you make invaluable actions on this World-wide-web site and and strengthen participation from individuals on that idea so our Lady is surely Mastering lots of matters. Have some fun with the remaining percentage of The brand new calendar year. You will be conducting a reasonably awesome task.

  2. I had been encouraged this blog through my cousin. I’m not particular whether or not this publish is published through him as no person else figure out such exact about my issue. You’re fantastic! Many thanks! oratrg.se/map31.php tjock fl?¤skpannkaka ugn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *