ऐसे मिटेगा कुपोषण का कलंक

समाजसेवियों ने उठाया बीड़ा, 105 बच्चों की ली गई जिम्मेदारी
उमरिया। जिले पर लगे कुपोषण के कलंक को मिटाने सरकार द्वारा शुरू की गई स्नेह सरोकार योजना के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। इस योजना का उद्देश्य सामाजिक संस्थाओं और समाज सेवियों का सहयोग प्राप्त कर नौनिहालों को संसाधन उपलब्ध कराना है ताकि वे शारीरिक रूप से हष्टपुष्ट हो सकें। इसके तहत जिला प्रशासन द्वारा अति कुपोषित बच्चों को गोद लेने की पहल प्रारंभ की गई है। जिसे काफी समर्थन और सहयोग मिल रहा है।
230 अतिकुपोषित चिन्हित
बताया गया है कि अधिकारियों एवं शासकीय सेवकों द्वारा जिले मे 230 अतिकुपोषित बच्चे चिन्हित किये गये। जिनमे से 100 बच्चों को गोद लिया गया था। अभियान मे समाज को सहभागी बनाने जिला प्रशासन द्वारा समाजिक सरोकार से जुड़े लोगो से अतिकुपोषित बच्चों को गोद लेने का आग्रह किया गया था।
105 बच्चों को लिया गोद
जिला प्रशासन के आग्रह पर नगर के ठेकेदार, व्यापारी, शिक्षक, वकील तथा अन्य वर्ग के लोगों ने रूचि दिखाते हुए 105 बच्चों को गोद लेने व जिम्मेदारी निभाने को तैयार हुए हैं। इनमे ठेकेदार रोमेश गुप्ता ने 20, दीपक छतवानी ने 10, अभिषेक गुप्ता ने 5, कीर्ति सोनी ने 5, उपेंद्र सिंह ने 5, राहुल सिंह ने 5, चंद्रकांत दुबे ने 5, ऋषि जैन ने 3, विनोद आहूजा ने 10, राजीव गुप्ता ने 3 विश्वजीत पाण्डेय ने 5, दीपक सोनी ने 11, रिजवान अहमद ने 3, संजय गुप्ता ने 2, घनश्याम खट्टर ने 10 तथा ऋषि भट्ट ने 3 बच्चों को गोद लिया है।
इस तरह करें बच्चों की मदद
इस संबंध मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान बाल कल्याण समति के अध्यक्ष दिव्य प्रकाश गौतम ने बताया कि कोई भी व्यक्ति कुपोषण को दूर करने की इस मुहिम मे सहयोग कर सकता है। बताया गया है कि पोषण विशेषज्ञों द्वारा प्रोटीन की कमी के कारण कुपोषण के शिकार बच्चों की समस्या के निराकरण हेतु तीन महीनें की पोषण किट तैयार की गई है। जिसकी कीमत मात्र 875 रूपये है। अति कुपोषित बच्चों की मदद के इच्छुक व्यक्ति जिला रेड क्रास सोसायटी उमरिया के बैंंक खाते 10924525505 आईएफसी कोड एसबीआईएन 0001349 मे राशि जमा कर सकते हैं। जिले मे अति कुपोषित बच्चों के सहयोग हेतु जिला प्रशासन के सांथ-सांथ महिला एवं बाल विकास विभाग तथा बाल कल्याण समिति द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव गुप्ता, बाल कल्याण समति के अध्यक्ष दिव्य प्रकाश गौतम, सदस्य अरूण त्रिपाठी, मनमोहन सिंह कुशराम, दिव्या गुप्ता, सेवा निवृत्त जन संपर्क अधिकारी सीएल पटेल आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *