ऐप स्टॉल कर ठग लिये 49969 रूपये

ऐप स्टॉल कर ठग लिये 49969 रूपये
पुलिस अधीक्षक ने पीडि़त को वापिस दिलाये पैसे
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने फर्जी तरीके से ऐप स्टॉल करवा कर हड़पी गई राशि फरियादी को वापिस दिला दी गई है। जानकारी के मुताबिक हरि प्रसाद शुक्ला निवासी पाली जिला उमरिया ने पुलिस के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर पुरानी बीएसएनएल सिम को चालू रखने के नाम पर पहले तो एनीडेस्क नामक एप्प इस्टाल कराया। फिर जानकारी लेकर खाते से 49 हजार 969 रूपये निकाल लिये हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी श्री सिन्हा ने सायबर सेल को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जिस पर सेल द्वारा अनाधिकृत लेन-देन पर होल्ड लगवा कर सम्पूर्ण राशि आवेदक के खाते मे वापिस कराई गई। इस कार्यवाही पर आवेदक ने पुलिस अधीक्षक एवं सायबर सेल के प्रति आभार व्यक्त है। पुलिस ने आमजनो से अपील की है कि अनजान कॉल के झांसे मे आकर अपने बैंक संबंधी जानकारी, कार्ड नंबर, ओटीपी किसी के सांथ सांझा न करें। साथ ही एनी डेस्क टीम व्यूअर जैसे एप्प का उपयोग न करें। इस प्रकार की घटना होने पर तत्काल इसकी सूचना नजदीकी थाने मे दें।

पुलिस ने बच्चों को दी सायबर सुरक्षा की जानकारी
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती भारती जाट के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणा द्विवेदी, उप निरीक्षक लता मेश्राम, महिला थाना एवं थाना प्रभारी चंदिया निरीक्षक राघवेंद्र तिवारी द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय पाली दुब्बार मे साइबर सिक्योरिटी एवं मेंटल वेल बीइंग विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निरीक्षक राघवेंद्र तिवारी, निरीक्षक श्रीमती अरुणा द्विवेदी, डॉ. छवि सिंह बीएमओ करकेली तथा एकॉउंसलर अनुराधा अवधिया द्वारा साइबर सिक्योरिटी, मेटल वेल बीइंग एवं स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर विशेष जानकारी दी गई। उनके द्वारा बच्चों को कोविड बीमारी के साथ-साथ साइबर अपराधों से खुद को सुरक्षित रखने के उपाय बताये गए। कार्यक्रम मे नवोदय विद्यालय उमरिया के प्राचार्य वीरेंद्र राय, शिक्षकगण भूपेंद्र सिंह परिहार, अवधेश कुमार गुप्ता, विपिन त्रिपाठी सहित 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के लगभग 300 छात्र उपस्थित थे।

युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंर्तगत वार्ड क्र.6 मे एक युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम श्रवण पिता केशव विश्वकर्मा 28 निवासी वार्ड क्र. 6 विश्वकर्मा मोहल्ला पाली बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि श्रवण विश्वकर्मा ने कल अपने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।

आग से जली युवती की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खेरवाखुर्द मे आग से जली युवती की मौत हो गई। मृतिका का नाम रुकमणि पिता मुरालीलाल पाण्डेय निवासी खेरवाखुर्द बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि रूकमणि अपने घर पर खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक आग से जल गई थी। आनन फानन मे परिजनों द्वारा मोहनलाल हरगोविन्द दास अस्पताल जबलपुर मे भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हों गई। घटना की सूचना पर पुलिस मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

महिला से की मारपीट, अपराध दर्ज
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हिरौली मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रोशन पति रामदास सिहं 32 निवासी ग्राम हिरौली के साथ उसका पति रामदास सिहं ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *