ऐतिहासिक रहे पीएम के 8 वर्ष
बांधवभूमि, उमरिया
भाजपा ने केंद्र की मोदी सरकार के 8 वर्षीय कार्यकाल को ऐतिहासिक और सफ लतम बताया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने कहा कि अपने कार्यकाल मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनहितैषी, राष्ट्र व लोक कल्याण के वे सभी कार्य किये जो आजादी के बाद से लंबित थे। उन्होने गांव, गरीब, शोषित, वंचित, पिछड़ा, दलित, किसान, छात्रों सहित सभी के हितार्थ योजनाएं बनाई और उनका सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया। प्रधानमंत्री एक ऐसे व्यक्तित्व के धनी हैं, जिनके विचारों व कृतित्व मे अद्भुत सौम्यता देखने को मिलती है। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से लेकर डोनाल्ड ट्रम्प, बाइडेन तक से उनके संबंध मित्रवत रहे। जिसका भारत को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ हुआ है। प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान, उज्वला, सौभाग्य, पेंशन, मातृत्व, फसल बीमा, सम्मान निधि जैसी उनकी सैकड़ों योजनाओं ने हर वर्ग को राहत पहुंचाने का काम किया है। आतंकवाद और कोरोना महामारी से निपटने के लिये पीएम ने अपनी इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया है। भाजपा अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसे कठिन कार्य कर रहे है जो प्राय: असंभव माने जाते थे। उन्होने मोदी जी के सफलतम 8 वर्ष पूरे होने पर जिले के समस्त कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों को शुभकामनायें प्रेषित करते हुए बताया कि भाजपा संगठन कार्यक्रमो के जरिये प्रधानमंत्री की योजनाओं और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा।
ऐतिहासिक रहे पीएम के 8 वर्ष
Advertisements
Advertisements