बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। नगर की क्रिकेट प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने, पुलिस कप्तान वीके शाहवाल के सौजन्य से स्थानीय कालरी मैदान मे प्रत्येक रविवार को आयोजित सद्भावना मैच की श्रंखला मे कल एसपी इलेवन व एमपीईबी एलेवन के बीच मुकाबला हुआ। 20-20 ओवर के इस मैच मे एमपीईबी एलेवन की टीम मे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर 2 गेंद मे 82 रन बनाये। जवाब मे एसपी एलेवन ने 12 ओवर 3 गेंदों मे 1 विकेट खोकर लक्ष्य पूरा करते हुए मैच जीत लिया। एसपी एलेवन की ओर से टीम के प्रतिभावान खिलाड़ी एसपी विकास शाहवाल ने 33 बॉल मे नाबाद 19 रन बनाये। जबकि रणवीर ने 28 बाल मे सर्वाधिक 33 रन बनाये। इस अवसर पर पुलिस कप्तान विकास शाहवाल एवं एसडीओपी डॉ. जितेंद्र सिंह जाट ने खिलाडिय़ों को शील्ड प्रदान की। उक्त आयोजन मे स्कोरर इमरान खान व कमेन्ट्रेटर नृपेंद्र सिंह बॉबी यादव की भूमिका सराहनीय रही।
एसपी श्री शाहवाल ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर जिताया सद्भावना मैच
Advertisements
Advertisements