बड़े शहरों की तर्ज पर शहड़ोल में भी फल फूल रहा था स्मैक का गंदा कारोबार
बांधभूमि, सोनू खान
शहडोल। स्मैक जैसे नशीले मादक पदार्थों का नशा छोटे शहरों में भी पैर पसार चुका है। युवा पीढ़ी तेजी से इसकी गिरफ्त में आकर अपना जीवन तबाह कर रही है। स्कूल कॉलेजों से लेकर उच्च शिक्षित युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। शहड़ोल में स्मैक का अवैध कारोबार करने वाले युवक-युवती को एसपी स्पेशल टीम ने स्मैक सहित पकड़ा है। गिरफ्तार युवक युवती के पास से 400 मिली ग्राम स्मैक जब्त की गई है। 400 ग्राम के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दरअसल, शहड़ोल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी किकल्याणपुर स्थित संस्कृत महाविद्यालय के पीछे एक महिलाअपने घर से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की पुडिया वनाकर वेचती है। जिस पर पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा दबिश देने एवं कार्यवाही करने हेतु विशेष टीम रवाना की गई, उक्त पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारावताये स्थान पर सुमन कुशवाहा के मकान में दबिश दी, पुलिस को दबिश में आरोपी सुमन कुशवाहाता स्व शोभनाथ कुशवाहा उम्र 25 वर्ष निवासी कल्याणपुर के कब्जे से 4 पैकिट स्मैक की पुडिया एवं राहुल सौंधिया पिता जगदीश सौंधिया उम्र 22 वर्ष निवासी पाण्डवनगर के कब्जे से 2 पैकिट स्मैक की पुडिया वरामद की गई । उक्त मादक पदार्थ का कुल वजन 400 मिली ग्राम है। जिसकी कुल कीमत 10 हजार रूपये है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना में ले लिया गया है। स्मैक से कहां से लाई गई थी, इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
शहडोल। स्मैक जैसे नशीले मादक पदार्थों का नशा छोटे शहरों में भी पैर पसार चुका है। युवा पीढ़ी तेजी से इसकी गिरफ्त में आकर अपना जीवन तबाह कर रही है। स्कूल कॉलेजों से लेकर उच्च शिक्षित युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। शहड़ोल में स्मैक का अवैध कारोबार करने वाले युवक-युवती को एसपी स्पेशल टीम ने स्मैक सहित पकड़ा है। गिरफ्तार युवक युवती के पास से 400 मिली ग्राम स्मैक जब्त की गई है। 400 ग्राम के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दरअसल, शहड़ोल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी किकल्याणपुर स्थित संस्कृत महाविद्यालय के पीछे एक महिलाअपने घर से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की पुडिया वनाकर वेचती है। जिस पर पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा दबिश देने एवं कार्यवाही करने हेतु विशेष टीम रवाना की गई, उक्त पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारावताये स्थान पर सुमन कुशवाहा के मकान में दबिश दी, पुलिस को दबिश में आरोपी सुमन कुशवाहाता स्व शोभनाथ कुशवाहा उम्र 25 वर्ष निवासी कल्याणपुर के कब्जे से 4 पैकिट स्मैक की पुडिया एवं राहुल सौंधिया पिता जगदीश सौंधिया उम्र 22 वर्ष निवासी पाण्डवनगर के कब्जे से 2 पैकिट स्मैक की पुडिया वरामद की गई । उक्त मादक पदार्थ का कुल वजन 400 मिली ग्राम है। जिसकी कुल कीमत 10 हजार रूपये है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना में ले लिया गया है। स्मैक से कहां से लाई गई थी, इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Advertisements
Advertisements