एसडीओ राजस्व की अनुमति पर ही अवैध कालोनियो मे प्रदान करे बिजली कनेक्शन
समय सीमा की सप्ताहिक बैठक मे कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम बांधवगढ़ नीरज खरे, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, एसडीएम पाली नेहा सोनी सहिता जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहें। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला प्रमुख अधिकारियों से कहा कि ऐसे गांव जहां वैक्सीनेशन का प्रतिशत कम है वहां पर उस क्षेत्र के कर्मचारियो की ड्युटी लगाई जाए एवं आम जनों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करते हुए उनका टीकाकरण कराया जाए। साथ ही एनजीओ से भी वैक्सीनेशन के कार्य मे सहयोग लिया जाए। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शहरी विकास अभिकरण से कहा कि नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत कर्मचारियो की ड्युटी प्रत्येक के लिए लगाई जाए, जिससे टीकाकरण अभियान को गति प्रदान की जा सके। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से कहा कि जिले में कितनी मोटराईज्ड साइकिल, कान की मशीन सहित अन्य यंत्रों की आवश्यकता है उसकी सूची तैयार की जाए। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बिजली विभाग से कहा कि अवैध कालोनियो में बिजली कनेक्शन एसडीओ राजस्व की अनुमति पर ही प्रदान किया जाए। बैठक के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा सीएम हेल्पलाईन, समय सीमा के पत्रों, वरिष्ठ कार्यालयों से आने वाले पत्रों की भी समीक्षा की तथा अधिकारियों, कर्मचारियो को निर्देशित किया कि समय सीमा के पत्रों तथा सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण करें।
सीएम हेल्पलाईन के निराकरण मे शिथिलता बर्दाश्त नही
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे सीएम हेल्प लाईन की विभागवार समीक्षा करते हुये कहा कि सीएम हेल्पलाईन के निराकरण मे शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। सभी अधिकारी प्रकरणो की मानीटरिंग नियमित रूप से करे तथा एल1 स्तर पर ही उनका निराकरण सुनिश्चित करे।
आज विभिन्न विभागो के कार्यो की समीक्षा करेगे नीति आयोग के उपाध्यक्ष
उमरिया। नीति आयोग के उपाध्यक्ष डा. सचिन चतुर्वेदी एवं उनके साथ आये सदस्य एवं अधिकारीगण 17 अगस्त को अपरान्ह 2 बजे से कलेक्टर सभागार मे विभिन्न विभागो के कार्यो की समीक्षा करेगे। इसके पश्चात स्वयं सेवी संगठनो की बैठक लेगे तथा तमान्नारा ग्राम का भ्रमण करेगे।