एसडीओपी एवं थाना कोतवाली परिसर मे किया गया वृक्षारोपण

एसडीओपी एवं थाना कोतवाली परिसर मे किया गया वृक्षारोपण
उमरिया। अंकुर कार्यक्रम के तहत युवाओं ने उमरिया एसडीओपी कार्यायल व कोतवाली थाना परिसर पर मे किया वृक्षारोपण। जिसमें एसडीओपी भारती जाट, कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिंह, जिला क्रिकेट संघ के कोच नृपेंद्र सिंह उपस्थित रहे। उमरिया एसडीओपी श्रीमति भारती जाट ने बताते हुए कहा कि पेड़ और पौधे मुख्य कारण हैं कि हम इस धरती पर जीवित क्यों हैं। वे जीवन देने वाली ऑक्सीजन गैस प्रदान करते हैं जिसके बिना इस ग्रह पर हमारा अस्तित्व असंभव है। इसके अलावा पेड़ों के रोपण के कई अन्य लाभ हैं। वृक्षारोपण के कई फ ायदे हैं। उनके द्वारा मिलने वाले कुछ लाभों मे हानिकारक गैसों, जो पर्यावरण को दूषित करते हैं, को अवशोषित करना, पक्षियों और जानवरों के लिए भोजन और आश्रय प्रदान करना और गर्मियों के दिनों मे छाया प्रदान करना शामिल है। मनुष्य के जीवन मे वृक्षों का बहुत ही विशेष महत्व है। पेड़ धरती माता के बेटे हैं और हमारे मित्र भी। युवा हिमांशु तिवारी ने कहा कि वृक्षों से हमें फ ल, सब्जियां, लकडिय़ां, आदि प्राप्त होती हैं। लकड़ी से फ र्नीचर, कागज, गोंद, आदि वस्तुएँ तैयार की जाती हैं। इसके अलावा पेड़ों से बहुत सारी औषधियां तैयार की जाती है, जो हमारे शरीर से संबंधित कई प्रकार के रोगों का उपचार करने मे हमारी मदद करती है। पेड़ों पर फ ल लगते हैं जो पक्षियों, जानवरों और मनुष्यों के लिए भोजन हैं। गाय, बकरियां और अन्य शाकाहारी जानवर भी वृक्षों के पत्ते खाते हैं। इस अभियान मे युवा हिमांशु तिवारी, राहुल चंद्रवंशी, पारस सिंह उपस्थित रहे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *