कलेक्टर ने किया इंदवार जल प्रदाय योजना का निरीक्षण, दिये अधिकारियों को निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ.कृष्णदेव त्रिपाठी ने ग्राम झाल मे इंदवार समूह जल प्रदाय योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान बताया गया की योजना मे 68 ग्राम सम्मिलित है जिसमे से 64 मे कार्य पूरा हो चुका है। इसी तरह ग्राम झलवार मे 6 घरों मे नल से जल उपलब्ध नही होने की जानकारी दी गई। ग्राम झाली टोला मे 80 प्रतिशत लोगो को नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है, कुछ जगहों मे ऊंचाई होने के कारण पानी नही पहुंच पा रहा है। दमोय मे पानी की सप्लाई चालू है। जिस पर कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणो को पानी की समस्या से परेशान नही होना पड़े, इसके लिए एसडीएम मानपुर एवं सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश दिए कि पानी की सतत रूप से आपूर्ति बनी रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि एसडीएम मानपुर, सीईओ जनपद पंचायत जल जीवन मिशन के कार्यो का निरीक्षण भी करें। कलेक्टर ने सरपंच से कहा कि घर-घर संपर्क कर देखे की पानी की सप्लाई हो रही या नही। यदि नही हो रही तो इसकी जानकारी उपलब्ध कराए ताकि पानी पहुँचाया जा सके। निरीक्षण के दौरान जल जीवन मिशन के अधिकारी ने बताया गया कि ग्राम इटमा, न्यू जोबी, छाप 1 एवं छाप 2 मे हर घर नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि ग्रामीणों को जल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जागरूक किया जाए, ताकि ग्रामीण जल की महत्वा को समझते हुए पानी को व्यर्थ नही बहाये। उन्होंने कहा कि जल है तो कल है । जल हमारे जीवन जा अभिन्न हिस्सा है । कलेक्टर ने ग्राम भरेवा की उच्च क्षमता वाली टंकी का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, सीईओ जनपद पंचायत मानपुर राजेन्द्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय एचएस धुर्वे, सहायक यंत्री, जल जीवन मिशन के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
ग्रामीणों से की पूछताछ
कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम तखतपुर मे जल जीवन मिशन के तहत नल से जल उपलब्ध कराए जाने हेतु हो रहे ट्रायल का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने ग्रामीणों से जल जीवन मिशन के तहत नल से जल मिलने के संबंध पूछताछ की। जिस ग्रामीणों ने बताया कि पाइप लाइन बिछ गई है, एवं नल से पानी सप्लाई का ट्रायल किया जा रहा है। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम के कुछ मोहल्ले के घर ऊंचाई मे होने के कारण पानी नही पहुंच पा रहा है। जिस पर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पानी के प्रेशर हेतु वाल्व लगाकर पानी पहुचाने की व्यवस्था की जाए। कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग से कहा कि सभी ग्रामीणों को नल से शुद्ध जल मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि ग्राम में पेयजल समिति गठित करे एवं निर्देशित किया जाए कि वे ग्रामीणों के संपर्क में रहते हुए पेयजल संचालन का कार्य करे। उन्होंने कहा कि ग्राम मे जिस जगह पर पानी नही पहुंच पा रहा है, इस हेतु टाइम निर्धारित किया जाए।
एजेंसी को जारी करे नोटिस
कलेक्टर डॉ.कृष्ण देव त्रिपाठी ने ग्राम सुखदास मे जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल उपलब्ध होने की स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि डेढ़ साल से काम प्रारंभ है। पांच महीने से काम बंद है जिससे ग्रामीणो में रोष व्याप्त हैं। जिस पर कलेक्टर ने एजेंसी को पाइप लाइन बिछाने, कार्य पूरा करने, ट्रायल कर पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि एजेंसी के पास पर्याप्त मेन पावर नही है। स्टाफ एवं लेबर नही है। जिस पर कलेक्टर ने कार्य मे गति लाने के साथ ही नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
एसडीएम, सीईओ रखें पानी की सप्लाई पर नजर
Advertisements
Advertisements