उमरिया। जिले के बांधवगढ एसडीएम नीरज खरे द्वारा कल तहसील कार्यालय मे राजस्व कार्यो, नामान्तरण, बंटनवारा, सीमांकन, सीएम हेल्पलाइन, पीएम किसान सम्मान योजना, सीएम किसान कल्याण योजना, खरीफ फ सल उपार्जन आदि की समीक्षा कर राजस्व निरीक्षको एवं पटवारियों को समय सीमा मे सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह तहसीलदार बिलासपुर द्वारा पटवारियों की बैठक लेकर एक वर्ष से अधिक लंबित प्रकरण एवं राजस्व वसूली, डायवर्सन वसूली, सीएम किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा की गई। इस मौके पर उन्होने सीएम हेल्पलाइन मे लंबित प्रकरणों की शीघ्र जांच कर निराकरण के निर्देश दिये।