एसडीएम ने की घट स्थापना
मां बिरासिनी के दर्शन न कर पाने से भक्तों मे निराशा
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। नगर मे बिराजी आदिशक्ति माता बिरासिनी मंदिर मे एसडीएम पाली सुश्री नेहा सोनी ने गर्भगृह मे मातारानी की विधि-विधानपूर्वक पूजा कर घट स्थापना की गई। सांथ ही उनके द्वारा दीप प्रज्वलित कर आजीवन ज्योति कलश की स्थापना भी की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया गया जिससे नवरात्र मे भरा-भरा रहने वाला परिसर इस बार भी सूना रहा। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण माता के दर्शन न कर पाने का मलाल भक्तों मे देखा गया। कड़े के निर्देशों के कारण उन्होने प्रमुख द्वार के समीप से मातेश्वरी ही आराधना की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों और पण्डा, पुजारियों द्वारा मां की आरती हवन कर भोग व प्रसाद अर्पण किया गया। श्रद्धालुओं के आने पर प्रतिबंघ के कारण पाली के अलावा ज्वालाधाम उचेहरा मे मंदिर के समीप संचालित प्रसाद की सभी दुकानें बंद रहीं। प्रशासन के निर्देशों का पालन कराने बड़ी संख्या मे पुलिस बल तैनात किया गया है। उल्लेखनीय है कि मां बिरासिनी मंदिर मे मनाया जाने वाला चैत्र नवरात्र और इस मौके पर होने वाले आयोजन, जवारा जुलूस अपनी विशालता और मान्यता के लिये देश भर मे प्रसिद्ध हैं। इस दौरान जिले के अलावा अन्य प्रदेशों के कोने-कोने से हजारों की तादाद मे श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन गत वर्ष से फैल रहे कोरोना के संक्रमण ने त्यौहार को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है।