बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उनका पंजीयन कराने हेतु कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी के मार्ग दर्शन मे जिले मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ऐसी पात्र महिलायें जिन्होंने अभी तक किन्हीं कारणों से पंजीयन नहीं कराया है, उन्हें चिन्हित कर शासकीय अमले को उनके घरों मे भेजकर सूचित करने तथा पंजीयन केन्द्रों मे लाकर पंजीयन कराने की कार्रवाही की जा रही है। राजस्व अधिकारी केन्द्रों का भ्रमण कर मानीटरिंग कर रहे हैं। एस डीएम मानपुर कमलेश पुरी ने पंजीयन केन्द्रों करोदीटोला, समरकोइनी आदि गावों का औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए।
एसडीएम ने किया पंजीयन केन्द्रों का औचक निरीक्षण
Advertisements
Advertisements