बांधवभूमि, उमरिया
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाली द्वारा की गई कार्यवाही के विरूद्ध जिले के पटवारी लामबंद हो गये हैं। गत दिवस इस मुद्दे पर पटवारी संघ द्वारा डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा सोनी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही आदेश निरस्त करने की मांग की गई है। सौंपे गये ज्ञापन मे कहा गया है कि एसडीएम द्वारा पटवारियों पर की गई कार्यवाही न्यायोचित नहीं है। यदि उनके द्वारा 24 घंटे के अंदर कार्यवाही आदेश निरस्त नहीं किया गया तो समस्त पटवारी बस्ता जाम कर कलम बंद हड़ताल करने पर मजबूर होंगे। बताया गया है कि गत 3 जून को एसडीएम पाली द्वारा कुछ पटवारियों की दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने का आदेश जारी कर दिया गया था। सांथ उनके मई माह का वेतन भी रोक दिया गया था। एसडीएम की इस कार्यवाही से पटवारी संघ आक्रोशित है। इससे पूर्व संघ द्वारा कलेक्टर को समान कार्य तथा समान वेतन के लिए भी ज्ञापन सौपा गया था।
एसडीएम के आदेश के खिलाफ पटवारी लामबंद
Advertisements
Advertisements