एसडीएम एवं थाना प्रभारी को दें विवाह की सूचना

कोविड़-19 प्रसार नियंत्रण हेतु प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
शहडोल / सोन खान । कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार मे जिले मे कोविड-19 महामारी प्रसार नियंत्रण हेतु प्रभारी मंत्री एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
बैठक मे कोविड-19 प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों से कोविड-19 नियंत्रण के संबंध मे सुझाव प्राप्त करते हुए कहा कि जिला स्तर पर जिन सुझावों पर अमल करना संभव है, उन्हे जिला आपदा प्रंबधन समिति की बैठक मंे अमलीजामा पहनाया जाएं और जो उपर के स्तर पर संभव है, उसकी सूची मुझे उपलब्ध करायी जाएं। जैसे- जिले मे चिकित्सको आदि की कमी या अन्य सुझाव, उन सुझावों को प्रदेश स्तर पर चर्चा के लिए रखेंगे और भरसक प्रयास करंगे कि जिलो को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए प्रभारी मंत्री होने के नाते सभी दायित्वों का निर्वहन कर सकें। बैठक में विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने कोविड प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि शादी-विवाह के सीजन मे कपड़ों एवं अन्य आवश्यक समानो की दूकान के खुलने मं छूट दी जाएं जिससे समान खरीदा जा सकें। इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि क्षेत्र अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन दें, जिससे संबंधित समानो की दुकान खुलवाकर संबंधित को समान उपलब्ध कराया जाएं।  कलेक्टर डाॅ सतेन्द्र सिंह ने प्रभारी मंत्री को जिला आपदा प्रबंधन समिति की सर्वसम्मति निर्णयों से अवगत कराते हुए कहा कि 16 अप्रैल से 26 अप्रैल 2021 तक नगरीय क्षेत्रों मे कोरोना कर्फ्यू लगाया है, जिसमे सुबह 06.00 बजे से 12.00 बजे तक फल, सब्जी, दूध व अन्य आवश्यक सेवाओं वाले दुकानदार वार्डो मे घूमकर समान उपलब्ध करा सकेंगे। दोपहर 12.00 बजे 01.00 बजे तक किराना दुकानदार होम डिलिवरी के माध्यम से ग्राहक को समान पहॅुचा सकेंगे। दोपहर 01.00 बजे के पश्चात सख्त कोरोना कर्फ्यू नगरीय क्षेत्रों मे लागू किया गय है, केवल आपालकालीन कार्यो के लिए कोविड-19 महामारी बचाव के शासन के दिशा-निर्देशों मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाइजेशन का पालन करते हुए छूट रहेगी।  कलेक्टर ने शादी-विवाह समारोह मे 50 लोगो की उपस्थित तय करते हुए कहा कि इसके लिए केवल संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं थाने को सूचना देना होगा। कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि जिले मंे कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं है। आॅक्सीजन सिलेण्डर, आॅक्सीजन कंसेट्रेटर, आॅक्सीजनसिलेण्डर के साथ-साथ यह व्यवस्था सुनिश्चित की गई है कि महाराष्ट एवं अन्य राज्यों से आने व्यक्तियों की सूचना का संधारण ग्राम पंचायत एवं नगरीय वार्डो मे रजिस्टर्ड कर उन्हें होम आइसोलेशन में रखकर उनकी निगरानी की जा सके। कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि जिले मंे रेडमी शियर इंजेक्शन अभी 300 वाॅयल उपलब्ध है, साथ ही जिले मंे 03 एम्बूलेंश जिसमें एक नवीन लाइफ सपोर्ट एम्बूलंश उपलब्ध है और एम्बूलेंश अभी 01 सप्ताह में आ रही है। साथ ही वैंटीलेटर भी पर्याप्त है, हर विकासखण्ड में 100 बिस्तरीय छात्रावास तैयार किए गए है जिससे आवश्यता पड़ने पर कोविड-19 के मरीजो को क्वारेंनटाइन किया जा सकें।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *