एसएनसीयू फालोअप मे उमरिया जिला अस्पताल प्रदेश मे पहले स्थान पर

स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल सर्जन डा. केसी सोनी को दिया प्रमाणपत्र
बांधवभूमि, उमरिया
एसएनसीयू फालोअप मे उमरिया जिला अस्पताल प्रदेश मे पहले स्थान पर है। इस उपलब्धि के लिए मध्यप्रदेश शासन की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा.ॅ केसी सोनी को प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया है। जिला अस्पताल के एसएनसीयू मे कुपोषित और बीमार बच्चों को रखा जाता है और समय-समय पर उनका फालोअप किया जाता है। इस कार्य को उमरिया जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम बेहतर ढंग से अंजाम दे रही है जिसकी वजह से यह उपलब्धि हांसिल हुई है।
इस बारे मे जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर केसी सोनी ने बताया कि एसएनसीयू मे आने वाले बच्चों के परिजनों को लगातार जागरूक किया जाता है जिससे उनका फालोअप संभव हो पाया। इस कार्य मे जब तक बच्चों के परिजन सहयोग नहीं करते इसमें सफलता नहीं मिलती। उन्होंने बताया कि उमरिया ग्रामीण परिवेश का जिला है और यहां स्वास्थ्य के प्रति लोग उतने ज्यादा गंभीर नहीं हैं जितना शहरों मे होते हैं। इसलिए यहां ज्यादा मेहनत की आवश्यकता होती है। एसएनसीयू फालोअप मे उमरिया जिला अस्पताल को प्रदेश मे पहले स्थान मिलने पर पूरा जिला गौरवान्वित हुआ है। सिविल सर्जन डा. केसी सोनीए, डॉक्टर निपाने और एसएनसीयू स्टॉप के सभी सदस्यों ने इस पर हर्ष जताते हुए खुद को गौरवान्वित महसूस किया। डॉ. केसी सोनी ने कहा कि यह सम्मान हमें बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। हमारा प्रयास होगा कि हम आगे और बेहतर प्रदर्शन करें ताकि हमारे जिले का नाम और भी रोशन हो।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *