एसआई के पेट मे भोंका चाकू
नौरोजाबाद मे हुई घटना, दुराचार मामले मे कार्यवाही करने गई थी पुलिस
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद मे दुराचार के एक आरोपी ने कार्यवाही करने गई पुलिस पर ही जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना मे एसआई वेदप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे एसईसीएल अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय शहडोल रेफर किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस को कुछ समय पहले ही बलात्कार के आरोपी गोलू उर्फ प्रमोद पिता रमेश कोल के बाजारपुरा बरा मोहल्ला मे होने की जानकारी मिली थी। जिस पर पुलिस का दल उसे पकडऩे के लिए रवाना हुआ। बताया जाता है कि पुलिस के 6 अधिकारियों व कॢमयों ने आरोपी को घेरने के लिये तीन मोटर सायकलों पर अलग-अलग दिशाओं से मौके पर पहुंचने की प्लानिंग की थी, परंतु एसआई वेद प्रकाश ठाकुर कुछ पहले ही पहुंच गये। अचानक जब आरोपी की नजर उन पर पड़ी तो उसने धारदार चाकू एसआई के पेट में घोंप दिया। हलांकि तब तक अन्य पुलिस कर्मचारी भी वहां पहुंच गये, जिन्होने आरोपी प्रमोद को धर दबोचा। जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारी के पेट मे चाकू काफी अंदर तक धंस गया है, जिससे उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया गया है जिला चिकित्सालय शहडोल मे सर्जरी के द्वारा चाकू निकाला जायेगा।