बांधवभूमि, उमरिया
देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कम्पनी एलआईसी, एसबीआई तथा अन्य बैंकों द्वारा अडानी समूंह मे किये गये निवेश के विरोध मे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 6 फरवरी को गांधी चौक मे धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि मोदी सरकार के इशारे पर एलआईसी और स्टेट बैंक जैसे सरकारी संस्थानो ने अडानी समूंह मे बेहद जोखिम भरा लेनदेन और निवेश कर इंश्योरेंस कम्पनी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों व बैंक के 45 करोड़ खाता धारकों के भविष्य को दांव पर लगा दिया है। ये दोनो संस्थान देश के गौरव हैं और करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई से बने हैं। अपने सबसे अच्छे मित्र की मदद के इरादे से मोदी सरकार ने जबरजस्ती, एलआईसी, एसबीआई तथा अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से अडानी समूंह मे निवेश कराया है। यह जनता के सांथ धोखाधड़ी और विश्वासघात है। केन्द्र और प्रधानमंत्री की इस अनैतिक और दुर्भाग्यपूर्ण कार्यप्रक्रिया के विरोध मे कांग्रेस आगामी 6 फरवरी को प्रात: 11 बजे गांधी चौक उमरिया मे धरना-प्रदर्शन करेगी। कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह, मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं संगठन प्रभारी जगदीश सैनी समेत जिला, ब्लाक सहित समस्त मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
एलआईसी और बैंकों का पैसा अडानी की कम्पनी मे लगाने के विरोध मे कांग्रेस का प्रदर्शन 6 को
Advertisements
Advertisements