एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के इंजन मे आग लगने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई के अबू धाबी से केरल के कालीकट एयरपोर्ट आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट के इंजन में आग लग गई जिसके बाद विमान वापस अबू धाबी लौट गया और उसकी सुरक्षित लैंडिंग हो गई। जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइंट संख्या आईएक्स-348 ने अबू धाबी एयरपोर्ट से केरल के कालीकट एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. फ्लाइट के इंजन-1 में आग लगने के बाद विमान वापस अबू धाबी एयरपोर्ट के लिए लौट गया है. बताया जा रहा है कि उड़ान भरने से पहले पायलट ने इस खराबी को नोटिस नहीं किया था. इस विमान में 184 यात्री सवार हैं। सभी की सुरक्षित लैंडिंग हो गई है।एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान पर डीजीसीए की ओर से बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस बी737-800 विमान वीटी-एवाईसी ऑपरेटिंग फ्लाइट आईएक्स-348 (अबू धाबी-कालीकट) उड़ान के दौरान एक हजार फीट पर पहुंची तो इंजन-1 में आग लग गई जिसकी वजह से फ्लाइट वापस लौट गई। इससे पहले 30 जनवरी को भी शारजाह से आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में रविवार की रात तकनीकी खराब आ गई थी इसकी वजह से कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इसे लेकर इमरजेंसी घोषित कर दी गई। विमान की सुरक्षित लैंडिंग और सभी यात्रियों के साथ क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिए जाने के बाद एयरपोर्ट पर हालात सामान्य घोषित कर दिए गए। वहीं 18 जनवरी को सिंगापुर से मुंबई आ रही विस्तारा फ्लाइट में तकनीकी खराबी आई थी। विमान को वापस सिंगापुर के चंगी एयरपोर्ट पर लैंड करवा दिया गया। बताया गया कि विमान ने सुबह 11 बजे उड़ान भरी थी लेकिन एक तकनीकी खराबी की वजह से पायलटों ने विमान को वापस सिंगापुर ही लैंड करवा दिया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *