बांधवभूमि, शहडोल। जिले की सीमा पर स्थित क्षीर सागर के ग्राम बिजौरी में बीते दिनों एबीवीपी व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं कर साथ मारपीट व बलवा करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों दादू यादव, उदय भान,बेसाहू बैगा तथा शंकर दास यादव को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया । जिन्हें न्यायालय द्वारा न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। न्यायालय से जेल ले जाते समय पुलिस वाहन जय स्तंभ में अचानक खराब हो गया ।जिसके बाद चारो आरोपियो को पैदल ही मुख्य मॉर्ग से जेल तक ले जाया गया। उक्त वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियो को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका था। जबकि ये चारों आरोपी फरार चल रहे थे। विदित हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल मे विभाग संगठन मंत्री सुरजीत ङ्क्षसह बघेल पिता मानकचन्द्र बघेल उम्र २५ वर्ष द्वारा बीते दिनों इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी कि गत १ अप्रैल को मैं अपने साथी अनुराग वर्मा, अविनाश मिश्रा, बजरंग दल जिला संयोजक अखिलेश द्विवेदी के साथ क्षीरसागर ग्राम बिजौरी स्थित मंदिर मे सन्त महंत गिरी से मिलने गया था। जब हम लोग मंदिर से नीचे तरफ गये तो वहां नदी के दूसरी तरफ कुछ लोग खाना मे मांस मटन बनाकर शराब लेकर सोन नदी के किनारे चले गये जो वहां पहुंचते ही एक आंख से काना व्यक्ति प्रीतम यादव व उसके साथ वाले खुशी यादव,सीताराम यादव, शंकरदास यादव, उदय यादव, दद्दू यादव, बिसाहू यादव व अन्य दो और व्यक्ति हम लोगों से बोले की शराब पीने के लिए पैसे दो नहीं तो यहीं पटक के मारेंगे । जब हम लोगो ने पैसे देने से मना किये तो उन लोगो ने हमारे साथ गाली गलौच करते हुये मारपीट की गई थी। फरियादी की शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ धारा ३२३, ३२७, २९४, ५०६, १४७, १४८, १४९ के तहत मामला दर्ज सोहागपुर थाने में शून्य पर दर्ज कर सम्बंधित गोहपारू थाना विवेचना के लिए भेजा गया था।

