20 साल मे ड्रग्स की सबसे बड़ी रिकवरी
नई दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने देशभर में फैले एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा किया है। एनसीबी के डिप्टी डीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अलग-अलग छापेमारी में देश में ड्रग्स तस्करी से जुड़े गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सिंह ने बताया कि तस्करों से नशीली दवा लीसर्जिक एसिड डाईएथिलेमाइड (एलएसडी) के 15 हजार पैकेट्स बरामद किए गए हैं। इनकी मार्केट वैल्यू हजारों करोड़ रुपए में है।एनसीबी के मुताबिक, यह 20 साल में अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है। इससे पहले कर्नाटक पुलिस और कोलकाता एनसीबी ने 2021-2022 में एलएसडी के 5 हजार पाउच बरामद किए थे। सिंह के मुताबिक, संदिग्धों की निशानदेही पर 2.5 किलोग्राम मारिजुआना और 4.65 लाख रुपए की नकदी भी जब्त की गई है। वहीं, इनके बैंक अकाउंट्स से 20 लाख रुपए भी मिले हैं। सिंह ने बताया कि देशभर में फैला यह सिंडिकेट डार्क नेट, क्रिप्टो करेंसी और फोरेन पोस्ट ऑफिस के जरिए ये धंधा चला रहा था। सोशल मीडिया के जरिए ड्रग्स की डीलिंग होती थी।