शहडोल सोनू खान। जयसिंहनगर इन दिनों ग्राम भटिगवां से चूनदी नदी से राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के रोक के बावजूद भी धड़ल्ले से अवैध रेत खनन परिवहन का कार्य चल रहा विगत दिनों इसी ग्राम के लोग अवैध खनन को लेकर पुलिस कप्तान तक गुहार लगा चुके है लेकिन दुर्भाग्य वश अभी तक खनन पर किसी तरह का रोक नही लग पाया सूत्रों के अनुसार सुबह से लेकर पूरी रात बेरोक टोक रेत खनन का कार्य संचालित है कानून का भय नही रहा खनन माफियाओं पर प्रशासन मौन स्वीकृत का जब ग्रामीणों ने विरोध कर रात में खनन माफियाओं का ट्रेक्टर रोकने का असफल प्रयास किया तो बेकसूर ग्रामीणों को ही हवालात की रोटी खानी पड़ गई जिससे साफ जाहिर होता है की उक्त अवैध खनन खाकी के सह पर ही हो रही है ,हालाकि सम्पूर्ण थाना क्षेत्र इन दिनों माफियाओं के गिरफ्त में समाया हुआ है कही अवैध खनन तो कही अवैध शराब की पैकारी तो कही मादक पदार्थों का क्रय विक्रय बेलगाम जारी है ,अब देखना होगा कि अवैध गतिविधियों को प्रशासन का तक रोक पाती है या मौन स्वीकृत जारी रहेगी।
Advertisements
Advertisements