बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने शासकीय महाविद्यालय परिसर में सुरक्षा हेतु कराई गई बेरीकेटिंग का स्वागत किया है। गत दिवस एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष हर्ष अवधिया के नेतृत्व मे संगठन के पदाधिकारियों ने कॉलेज पहुंच कर प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष दुर्गेश नामदेव, महासचिव हर्षित तिवारी, सचिव अंशुल सोनी, कुलदीप तिवारी सहित अन्य छात्र उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि एनएसयूआई द्वारा कॉलेज की छात्राओं की सुरक्षा को लेकर परिसर मे आवश्यक व्यवस्था करने लगातार की जा रही थी। इसे लेकर कई ज्ञापन भी सौपे गए। कॉलेज प्रशासन ने अंतत: एनएसयूआई की मांग मानते हुए बेरीकेटिंग की व्यवस्था कर दी गई। जिससे छात्रों मे हर्ष व्याप्त है।
एनएसयूआई की मांग पर कराई गई कॉलेज परिसर की बेरीकेटिंग
Advertisements
Advertisements