मारपीट मे एक व्यक्ति घायल
उमरिया। इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम मझोखर मे हुई मारपीट की एक घटना मे एक व्यक्ति घायल हो गया है। इस बार मे मिली जानकारी के अनुसार मारपीट की यह घटना फरियादी के घर के सामने रोड पर ग्राम मझोखर मे हुई है। इस मामले मे पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि रामस्वरूप पिता स्व.लक्खू पटेल निवासी मझोखर के साथ मारपीट की घटना हुई है। इस घटना को दिनेश पटेल और सुनीता पटेल दोनो निवासी मझोखर ने अंजाम दिया है। दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज करने के साथ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
एनएच पर हुए हादसे मे युवक की मौत
उमरिया। एनएच 43 बांका मोड चंदिया मे हुए एक सड़क हादसे मे एक 33 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामनरेश पिता श्यामसुंदर विश्वकर्मा 33 साल निवासी ग्राम रामपुर इस हादसे का शिकार हुआ है। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस वाहन का पता करने की कोशिश कर रही है।
पति ने की पत्नी के साथ मारपीट
उमरिया। पाली थाना अंतर्गत ग्राम चिनकी मे एक पति ने अपनी पत्नी को बुरी तरह से पीट दिया है। यह घटना ददरा तालाब के पास ग्राम चिनकी थाना पाली की है। इस मामले मे पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि फूल बाई बैगा पति भैयालाल बैगा 30 साल निवासी ग्राम चिनकी थाना पाली के साथ उसके पति भैयालाल बैगा निवासी ग्राम चिनकी थाना पाली ने मारपीट की है। बताया गया है कि पति ने शराब के नशे मे पत्नी को पीट दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
405 किलोग्राम महुआ लाहन और 31 लीटर हाथ भ_ी मदिरा जब्त
उमरिया। जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही की जा रही है। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव आचार संहिता लागू होने से जिले मे आज दिनांक तक अवैध मदिरा निर्माण, संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन करने वाले लोगों के विरुद्ध वृत्त मानपुर मे कार्यवाही कर भारी मात्रा मे हाथ भट्टी मंदिरा एवं लाहन बरामद किया गया, जिसमें 31 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 405 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर कुल 10 प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया। महुआ लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया। कुल जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 33 हजार रुपये है।