एनएच के निर्माण मे लापरवाही

कलेक्टर ने जताई नाराजगी, एमपीआरडीसी के अधिकारियों को दिए ध्यान देने के निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया। नेशनल हाईवे के निर्माण को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई है। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा है कि एनएच के निर्माण मे गंभीरता से ध्यान दिया जाए और जहां सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है उसका निर्माण फिर से कराया जाए। उन्होने एमपीआरडीसी द्वारा बनाई जा रही उमरिया शहडोल मार्ग की समीक्षा करते हुये मार्ग के खराब होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा प्रबंधक को निर्देश दिये कि जिन स्थानो पर मार्ग ज्यादा खराब है उसकी अविलंब मरम्मत कराकर मोटरेबिल बनाया जायें। इसके साथ ही जहां रोड बन गई है वहां पीएमजीएसवाई की सडके जहां मिलती है वहां एप्रोज रोड बनाई जायें।
जलाशयों पर दें ध्यान
जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि जो जलाशय विभागीय समन्वय के अभाव के कारण पूरे नही हो पा रहे है उनमे अवाश्यक स्वीकृति एवं समस्याओ का निराकरण किया जायें। जिले मे एैसे 8 जलाशयों के बनने से आठ हजार हेक्टेयर सिंचित रकवा बढ सकेगा। कार्य पालन यंत्री जल संसाधन ने बताया कि 11 उत्वहन सिचाई योजना के डीपीआर भेजे गये है उनकी स्वीकृति मिलने से 33 सौ हे क्षेत्र मे अतिरिक्त सिचाई योजना का विस्तार होगा।
अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी
बैठक मे अनुपस्थित रहने वाले ब्रिज कार्पोरेशन तथा विद्युत यांत्रिकी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर डॉ.कृष्णदेव त्रिपाठी ने विभिन्न निर्माण विभागो मे स्वीकृत पूर्ण एवं संधारण वाले कार्यो की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य समय सीमा मे गुणवत्ता के साथ पूरे किये जाये। जिससे इन कार्यो का लाभ आम जनता को शीघ्रता से मिल सके। उन्होने कहा कि बहुत से कार्यो की परफार्मेस नियत अवधि तक संबंधित ठेकेदारो को करनी होती है। ऐसे कार्यो की विभागीय अधिकारी मानीटरिंग करें तथा उनकी नियमित मरम्मत करायें। शासन को जो नवीन कार्य स्वीकृत हेतु प्रेषित किये गये है उनकी स्वीकृति के लगातार प्रयास किये जाये तथा इसकी जानकारी जिला प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियो को भी दी जायें। बैठक मे कलेक्टर द्वारा लोक निर्माण विभाग, जनसंसाधन विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक, पीआईयूए एमपीआरडीसी के कार्यो की समीक्षा की।
समस्याओं का करें निराकरण
कलेक्टर ने कहा कि कोई भी निर्माण कार्य अंतर विभागीय समन्वय के अभाव मे अनावश्यक रूप से लंबित नही रहना चाहिये, संबंधित अधिकारी बैठको मे समस्याओ का निराकरण करवायें। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग तथा पीएमजीएसवाई के कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा जो मार्ग परफॅार्मेंश गारण्टी मे है उनकी नियमित मानीटरिंग कर जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिये। बैठक मे योजना एवं साख्यिकी विभाग द्वारा स्वीकृत कार्यो तथा स्वेच्छा अनुदान के कार्यो की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग द्वारा शालाओ की मरम्मत कार्यो की समीक्षा करते हुये लोक निर्माण विभाग एवं डीपीसी कार्यालय मे पदस्थ उपयंात्रियो को कार्य का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये। बैठक मे विभिन्न विभागो के अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी टीएन तेकाम, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे उपस्थित रहें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *