एनआईए की टीम ने पटाखा वयापारी के घर में दी दबिश

शहडोल/सोनू खान । झारखंड में हुए एक नक्सली हमले की जांच में रांची की एन आइ ए की टीम गुरुवार को देर शाम शहडोल जिले के ब्यौहारी कस्बे में पहुंची। यहां एनआइए की टीम ब्लास्ट में इस्तेमाल हुए विस्फोटक सामग्री और विक्रय करने वाले व्यापारी की तलाश की। टीम द्वारा यहां पटाखा व्यापारी के घर और उसके कारखाने की तलाशी लिए जाने की खबर है। हालांकि इस संबंध में किसी तरह की कोई अधिकृत पुष्टि एनआईए की ओर से नहीं की गई है। मिली जानकारी के अनुसार रांची की एनआइए की टीम ने ब्यौहारी पुलिस की मदद से एक पटाखा व्यापारी की तलाश की। एनआइए रांची के एसपी डा शैलेंद्र मिश्रा ने पत्र लिखकर शहडोल पुलिस से इस संबंध में मदद मांगी थी कि उनकी टीम जब वहां पहुंचे तो स्थानीय पुलिस उन्हें सहायता प्रदान करें। जिसके बाद एनआइए की टीम भरत मीणा के नेतृत्व में शहडोल जिले के ब्यौहारी पहुंची। एनआईए टीम के सदस्यों ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।  उल्लेखनीय है कि झारखंड के रांची जिला अंतर्गत टोकला चाईबासा रेस्ट सिंघबम क्षेत्र में 24 मार्च को एक बम ब्लास्ट हुआ था। जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी तो वहीं कई गंभीर रूप से घायल थे। एनआइए की टीम इसी मामले में जांच करते हुए मध्यप्रदेश में दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि झारखंड में जो बम ब्लास्ट हुआ था उसमें इस्तेमाल की गई विस्‍फोटक सामग्री मध्यप्रदेश से आई थी। इस बात का खुलासा रांची की एनआइए टीम की जांच में हुआ है। इस बात का सुराग मिलते ही टीम ब्यौहारी पहुंचकर विस्फोटक सामग्री की बिक्री करने वाले व्यापारी से पूछताछ की है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *