बलवाइयों से निपटने की गई प्रेक्टिस
एडीजी पुलिस डीसी सागर की मौजूदगी मे जवानो ने किया बलवा ड्रिल
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
बलवाइयों के उत्पात को कंट्रोल करने तथा इस दौरान स्वयं तथा जनता को सुरक्षित रखने हेतु बलवा ड्रिल का आयोजन स्थानीय पुलिस लाईन मे किया गया। इस अवसर पर एडीजी पुलिस डीसी सागर स्वयं मौजूद थे। बलवा ड्रिल के दौरान लाठियां भांजते जवान और पुलिस के अधिकारियों को देख कर कई बार ऐसा लगा, जैसे वास्तव मे यह कोई संंघर्ष चल रहा है। सैनिक सम्मेलन के दौरान आयोजित इस प्रशिक्षण मे एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया, रक्षिक निरीक्षक सहित सभी थाना प्रभारी एवं भारी संख्या मे जवानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम मे श्री सागर ने पुलिस कर्मियों को ऐसी परिस्थिति मे परस्पर सहयोग का मंत्र दिया। कार्यक्रम के उपरांत उनके द्वारा परेड ग्राउंड के पास निर्मित चिल्ड्रन पार्क का लोकार्पण भी किया गया। आयोजन मे कई मासूम बच्चे भी उपस्थित थे।