एडीजी डीसी सागर ने किया नगर निरीक्षण
हेलमेट न लगाने पर कटवाया प्रभारी का चालान
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
शहडोल जोन के एडीजी डीसी सागर ने नागरिकों से भगवान श्रीराम के अयोध्या मे विराजमान होने के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है। उन्होने कहा कि 22 जनवरी, सोमवार को अयोध्या मे भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। इस अवसर पर धैर्य उत्साह से धार्मिक अनुष्ठान आयोजित करें। श्री सागर रविवार को उमरिया के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होने पुलिस अमले के सांथ जिला मुख्यालय मे विभिन्न स्थानो का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। प्रवास के समय एडीजी डीसी सागर के निर्देश पर हेलमेट न लगाने के कारण यातायात प्रभारी सीके तिवारी के विरूद्ध चलानी कार्यवाही की गई। उन्होने सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।