उमरिया। दीपू त्रिपाठी। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति के खाते से 1.80 लाख रूपये पार करने का मामला प्रकाश मे आया है। नगर के वार्ड नंबर 6 मे रहने वाले रामधनी विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया है कि बीते दिन वे अपना एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकालने गये थे, इसी दौरान उनके पहचान की एक लड़की मिल गई। जिसे एटीएम कार्ड देकर उन्होने 4 हजार रुपये निकालने के लिए कहा था। एटीएम का इंटरकोड रामधनी ने स्वयं ही अंकित किया था। पैसा मिलने पर वे अपने घर वापस आ गए। कुछ दिनों बाद उन्हे पुन: पैसे की जरूरत पड़ी। इस बार जब एटीएम से पैसा निकालने की कोशिश की तो कार्ड काम नही कर रहा था, जिसकी जानकारी पर बैंक प्रबंधन ने बताया कि यह उनका एटीएम कार्ड ही नही है। सांथ ही वहीं पर उन्हे खाते से 1 लाख 80 हजार रूपये निकल जाने की जानकारी प्राप्त हुर्ई। मामले की सूचना पर पुलिस ने प्रकरण कायम कर संदिग्धों से पूंछतांछ शुरू की है।
एटीएम से पार हुये 1.80 लाख
Advertisements
Advertisements