एटीएम काटकर लूटे 39 लाख

ग्वालियर मे एसबीआई के दो और मुरैना मे एक एटीएम काटे
ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल में मंगलवार रात तीन ATM काटकर 67 लाख रुपए से ज्यादा का कैश लूट लिया गया। गैंग ने सिर्फ 75 मिनट में ग्वालियर में दो जगहों पर SBI के ATM को निशाना बनाया। मुरैना जिले के जीवाजीगंज स्थित SBI के ATM को भी बदमाशों ने निशाना बनाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ग्वालियर के दोनों ATM से 53 लाख से अधिक और मुरैना के ATM से 14 लाख रुपए लूटे गए हैं।तीनों ही वारदातों में बदमाशों ने SBI के बिना सिक्योरिटी गार्ड वाले ATM को टारगेट किया। ग्वालियर में पहली वारदात रात 2.15 बजे मुरार MH चौराहे पर हुई, तो दूसरी वारदात रात करीब 3.30 बजे बहोड़ापुर के शब्दप्रताप आश्रम पर हुई। इन दोनों ही ATM को एक दिन पहले ही भरा गया था।वारदात का तरीका हरियाणा के मेवात गैंग जैसा है। आरोपी CCTV कैमरों पर ब्लैक स्प्रे कर अंदर पहुंचे। इसके बाद ATM काटकर रुपए निकाले। कुछ जगह क्रेटा कार में संदिग्धों के फुटेज मिले हैं। मुरैना के टोल से दिल्ली की तरफ जाते हुए यह क्रेटा कार ट्रैक हुई है।
ग्वालियर का MH चौराहा…रात 2.15 बजे वारदात
ग्वालियर शहर में पहली वारदात मुरार के MH चौराहा पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM पर हुई। यहां रात 2.15 बजे बदमाशों ने गैस कटर से ATM मशीन को काटकर चेस्ट निकाल लिया। इसके बाद चेस्ट में रखा 32 लाख रुपए कैश निकालकर फरार हो गए। बदमाशों ने सबसे पहले CCTV कैमरों के पास पहुंचकर ब्लैक कलर स्प्रे किया। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। यहां बदमाश करीब 15 मिनट ठहरे। वारदात के बाद जब पुलिस ने ATM के आसपास लगे CCTV चेक किए तो क्रेटा कार में सवार कुछ संदिग्ध दिखे हैं। इस ATM को एक दिन पहले ही बैंक ने भरा था।
शब्द प्रताप आश्रम…रात 3.30 बजे वारदात
ग्वालियर में दूसरी वारदात रात 3.30 बजे के लगभग बहोड़ापुर शब्द प्रताप आश्रम के पास हुई है। यहां भी ATM तोड़ने वाली गैंग ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM को गैस कटर से काटा और चेस्ट निकालकर उसमें से 21 लाख रुपए ले गए। दोनों जगह तरीका एक जैसा रहा है। यहां भी कैमरों पर ब्लैक कलर का स्प्रे कर वारदात को अंजाम दिया गया। दोनों जगह एक ही कार दिखाई दे रही है। इससे साफ है कि एक ही गैंग ने वारदात काे अंजाम दिया था।
दिल्ली की तरफ भागे, मुरैना में भी वारदात
ग्वालियर में ATM काटकर लाखों रुपए कैश उड़ाने वाले बदमाश दिल्ली-हरियाणा की तरफ के हैं। जो कार ग्वालियर में वारदात के समय ATM के आसपास दिखी है, वही सुबह 4 बजे मुरैना टोल पर दिखी। इसके बाद मुरैना के जीवाजीगंज स्थित SBI के ATM को निशाना बनाया। इस ATM में 14 लाख रुपए थे। गार्ड ड्यूटी पर नहीं आया था। जिस मकान में एटीएम लगा है, उसके मालिक ने आज सुबह 9 बजे देखा तो पुलिस को सूचना दी। कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि CCTV फुटेज देख रहे हैं। एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया का कहना है कि महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिनकी तस्दीक कराई जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
तरीका हरियाणा की मेवात गैंग जैसा
ATM काटकर कैश निकालने वाली वारदात में वही पुराना तरीका आजमाया गया है, जो अभी तक हरियाणा की मेवात की गैंग आजमाती है। बदमाशों ने सबसे पहले ATM में घुसने से पहले CCTV कैमरों पर ब्लैक कलर का स्प्रे किया, जिससे उनकी पहचान का कोई सबूत पुलिस को न मिल सके। इसके बाद बदमाशों ने सबसे पहले गैस कटर से मशीन को काटा और इसके बाद चेस्ट निकाल कर ले गए, जिसमें पूरा पैसा रखा होता है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *