10 बच्चे भी संक्रमित, क्षेत्र को बनाया कंटेंटमेंट
शहडोल /सोनू खान। जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के यहां से जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को 45 नए मामले सामने आए हैं। कंचनपुर गांव के एक मोहल्ले के 20 लोग संक्रमित मिले हैं जिसमें 2 साल से 14 साल के 10 बच्चे भी शामिल हैं। कंचनपुर में एक साथ 20 मामले मिलने के बाद क्षेत्र को कंटेंटमेंट घोषित कर दिया गया है। कंचनपुर में एक साथ एक मोहल्ले में 20 मामले की खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को कंटेंटमेंट में तब्दील कर दिया है। शहडोल जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के कारण पिछले कुछ दिनों के दौरान जहां अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है वही लगभग 50 लोग मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा अनेकों कोरोना संक्रमित ऐसे भी हैं जो घर में क्वॉरेंटाइन है। कोरोना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भी सख्ती बरती जा रही है और ऐसे लोग जो बिना मास्क लगाए घरों से बाहर निकल रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
Advertisements
Advertisements