एक ही कमरे मे मिले दो शव

एक ही कमरे मे मिले दो शव
सुभाषगंज इलाके मे युवक और युवती ने की आत्महत्या, जांच मे जुटी पुलिस
उमरिया। जिला मुख्यालय के सुभाषगंज इलाके मे बुधवार की सुबह युवक-युवती के शव पाये जाने से सनसनी फैल गई। दोनो शव मोहल्ले के एक माकान मे पाये गये। मृत युवती का नाम सारिका पिता तेजलाल शिवहरे 24 निवासी बिछिया जबकि युवक का नाम परशुराम दुबे 25 निवासी मानिकपुर जिला मण्डला बताया गया है। जानकारी के मुताबिक सारिका शिवहरे जिला अस्पताल मे नर्स के पद पर कार्यरत थी, जो कि सुभाषगंज मे रमजान नामक व्यक्ति के किराये के मकान मे रह रही थी। सूत्रों के मुताबिक परशुराम और सारिका के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार को युवक नर्स के घर पहुंचा जहां दोनो ने किसी बात को लेकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जा कर हालात का जायजा लिया। दोनो शवों को पीएम के उपरांत परिजनो को सौंप दिया गया है।
दोनो ने सांथ लगाई फांसी
पीएम के दौरान मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक-युवती की मृत्यु फांसी लगाने से हुई है। थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताया कि ऐसा लगता है कि पहले दोनो ने एक सांथ फांसी लगाई होगी, परंतु युवती नीचे झूल गई। जिस पर युवक ने उसे उतार कर नीचे रखा फिर स्वयं फंदे पर झूल गया। बताया जाता है कि प्रेमी युगल मे खुदकुशी से पहले सूसाइड नोट लिखा है सांथ ही मोबाईल पर एक वीडियो क्लिप भी बनाई है। जिसे पुलिस ने बरामद कर विवेचना शुरू कर दी है। टीआई श्री मरावी ने बताया कि सुसाईड नोट, वीडियो क्लिप तथा अन्य सबूतों की जांच के बाद ही घटना के कारणो की सही जानकारी मिल सकेगी।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *