एक हफ्ते मे बढ़ा 5 फीसदी पॉजिविटी रेट
नये मरीजों मे 70 प्रतिशत शहरी क्षेत्र के, जिले मे कोरोना की हालत चिंताजनक
उमरिया। जिले मे कोरोना का संक्रमण अब चिंताजनक हो चला है। पिछले एक हफ्ते के दौरान जहां पाजिविटी रेट मे 5 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई है वहीं महामारी ने अब शहरी क्षेत्रों मे अपनी पैठ बनानी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बीते सात दिनो के अंदर कुल मिले मरीजों मे 70 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों के हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक 2 मई के पहले जहां 100 टेस्टिंग पर 18 से 20 संक्रमित चिन्हित किये जा रहे थे, वो आंकड़ा बढ़ कर अब प्रति 100 टेस्टिंग पर 25 से भी अधिक हो रहा है। यह स्थिति क्यों निर्मित हो रही है, और इसे कैसे नियंत्रित किया जा सकता है, इस पर विचार किया जाना बेहद जरूरी हो गया है।
7 दिन मे आये 848 मरीज
कोविड-19 का संक्रमण अपने चरम पर है। बीते 7 दिनो मे अर्थात 2 मई से 8 मई तक जिले मे 848 नये मरीज चिन्हित किये गये हैं। जबकि इस दरम्यिान 6 लोगों की जान भी जा चुकी है। 8 मई तक जिले मे कोरोना से मरने वालों की संख्या 50 हो चुकी है। वर्तमान मे रोजाना औसतन करीब 500 लोगों की टेस्टिंग की जा रही है। हलांकि इनमे कई की रिपोर्ट दूसरे या तीसरे दिन प्राप्त हो रही है। ये आंकड़े बताते हैं कि महामारी किस तरह अपने पैर पसारती जा रही है।
कई गांवों मे अचानक बढ़े मरीज
जिले के कई गावों मे भी कोरोना ने कहर बरपाया है। बताया जाता है कि करकेली जनपद के ग्राम बेलसरा, बिलासपुर, कौडिय़ा, मानपुर के मझोखर, महरोई, छपड़ौर, पाली के एमपीईबी कालोनी, चौरी, घुनघुटी आदि गावों मे अचानक संक्रमण का उछाल देखने को मिला। ऐसे गावों पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की विशेष नजर है, यहां टीम भेज कर अलग से सर्वे कराया जा रहा है।
फील्ड मे कराया जा रहा टीकाकरण
ग्रामीण अंचलों मे वस्तुस्थिति से निपटने के लिये किल कोरोना अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत गठित विशेष दल द्वारा सस्पेक्टेड गावों मे जा कर खांसी, बुखार वाले मरीजों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। इस सूची के आधार पर स्वास्थ्य विभाग इन गावों मे दूसरी टीम भेज कर लोगों का टीकाकरण करा रहा है।
कोरोना से ईई की मौत
जिले के लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) के कार्यपालन यंत्री एके कोरी का कोरोना से निधन हो गया है। श्री कोरी विगत 13 अप्रेल को कोविड से संक्रमित हुए थे। इसी दौरान 24 अप्रेल को सांस लेने मे दिक्कत के बाद उन्हे मेडिकल कॉलेज शहडोल मे भर्ती कराया गया था। जहां रविवार की सुबह करीब 5 बजे उनका निधन हो गया।
एक हफ्ते मे बढ़ा 5 फीसदी पॉजिविटी रेट
Advertisements
Advertisements