एक स्थान मे मिले तीन ट्रैक्टर, कर रहे थे रेत की चोरी

पुलिस देखकर फरार हुए चालक व मालिक, दर्ज हुआ मामला
बांधवभूमि, शहडोल।
गोहपारू पुलिस ने ग्राम मझौली जलहली नाला से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते तीन ट्रैक्टरों को जप्त कर कार्यवाही की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर तीन ट्रैक्टरों को मौके से जप्त कर लिया है, पुलिस को देखकर चालक व वाहन मालिक मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धारओं पर मामला भी दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देश के बाद जगह-जगह माफियाओं के खिलाफ बड़ी-बड़ी कार्यवाही देखने को मिल रही है, बुधवार को भी एक कार्यवाही गोहपारू पुलिस ने की है जहां रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन ट्रैक्टर को जप्त किया है।जिसमे एक हरे रंग का इण्डो फार्म ट्रेक्टर क्रमांक MP18AB2248 एक लाल रंग का बिना नम्बर के महिन्द्रा ट्रेक्टर २६५ डीआई ३. एक लाल रंग का महिन्द्रा ट्रेक्टर क्रमांक MP18ZA6522 गोहपारु पुलिस ने उक्त तीनो ट्रेक्टर के अज्ञात चालक/ वाहन मालिक के विरूद्ध ३७९,४१४ भादवि , २१/४ खनिज अधिनियम एवं एम व्ही एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही है । इस कार्यवाही उनि सुभाष दुबे थाना प्रभारी गोहपारू, सउनि जयबली सिंह, प्रआर प्रताप सिंह, अमृतलाल परस्ते, आरक्षक नबी खान, गुरूदयाल उईके की अहम भूमिका रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *