एक सांथ दो अधिकारियों के सस्पेंशन से वन विभाग मे मची खलबली

एक सांथ दो अधिकारियों के सस्पेंशन से वन विभाग मे मची खलबली
उमरिया। वन विभाग के दो वरिष्ठ आईएफएस अधिकारियों के निलंबन से पूरे महकमे मे खलबली मची हुई है। इसे लेकर कल भी जिले मे चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। हलांकि जिस तरह की खबरें बीते कुछ दिनो से आ रही थी, उससे लग रहा था कि इस मामले मे शासन स्तर पर जरूर कोई बड़ी कार्यवाही हो सकती है। अंतत: वनमण्डला अधिकारी आरएस सिकरवार तथा बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के उप संचालक देवांशु शेखर को निलंबन का आदेश थमा दिया गया। गौरतलब है कि भारतीय वन सेवा 1999 बैच के अधिकारी, वन संरक्षक तथा प्रबंध संचालक उमरिया आरएस सिकरवार तेंदूपत्ता मद की राशि मे अनियमितता बरतने के गंभीर आरोप झेल रहे थे। कुछ दिन पहले शासन की टीम द्वारा इन आरोपों की जांच की थी। सूत्रों के मुताबिक जांच मे श्री सिकरवार को प्रथम दृष्टया जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन उमरिया मे हुई गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का दोषी पाया गया है। इसी तरह भारतीय वन सेवा 2011 बैच के अधिकारी एवं बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर देवांशु शेखर को जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन उत्तर वन मंडल शहडोल मे पदस्थापना के दौरान वित्तीय अनियमितता का दोषी पाये जाने पर निलंबित किया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *