एक रात में 3 दुकानों के टूटे ताले

नगदी सहित लाखों का सामान पार
शहडोल । जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर रोड पर बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर हजारों की नकदी सहित लाखो के सामान पार कर दिए। एक साथ जिन दुकानों के ताले टूटे हैं उनमें गोहपारू के जैतपुर रोड पर बनी ज्वेलर्स की दुकान, मोबाइल की दुकान और कपड़े की दुकान शामिल है। गोहपारू के निशा ज्वेलर्स में दुकान की संचालक रश्मि सोनी ने बताया कि हमें अपने दुकान के ताले टूटने की जानकारी पड़ोस की दुकानों से लगी जैसे इसकी खबर लगी तो घबराकर हम दुकान पहुंचे। जहां आते देखा ही दुकान का शटर मुड़ा हुआ था और अंदर सामान बिखरे हुए थे और नगदी में 2000 जो गल्ले में रखे थे वह गायब रहे। साथ ही चांदी की गिलास कटोरी चम्मच सहित अन्य सामान भी नहीं मिले ठीक इनकी दुकान से लगेगी आरिफ मोबाइल सेंटर में भी लगभग 80000 के मोबाइल पार कर दिए गए जिसमें 17 की पैड मोबाइल और 5 टच मोबाइल के साथ ही हजारों की नकदी भी पार कर दी गई।
वही दो दुकान छोड़कर तीसरी दुकान कपड़े की दुकान में रसीद गारमेंट जिनके संचालक आलम खान  ने बताया कि जैसे ही हम दुकान खोलने आए तो हमारी दुकान का शटर मुड़ा हुआ था किसी तरह अंदर घुसे पता चला गल्ले में रखे नगर हजार रुपए वह पार हो गए और 15 से 20 हजार के कपड़े भी चोरी हो गए हैं जिसकी सूचना तीनों दुकान के संचालकों ने अलग अलग घटना की पर थाना गोहपारू में इसकी सूचना दे दी गई है।
गोहपारू के आरिफ मोबाइल दुकान के संचालक मोहम्मद नजमुस ने बताया कि हमारी दुकान में पूर्व में भी नजदीक गांव के बदमाशों ने दुकान की शटर तोड़कर लगभग 40000 के नगदी सहित सामान पार कर दिए गए थे जिसकी सूचना जिसकी सूचना थाने में देकर बदमाशों को पकड़ा भी गया था और बाद में फिर इन्हें छोड़ दिया गया दुकान संचालक नहीं है आरोप भी लगाया है कि मेरे दुकान से गए हुए सामान आज तक मुझे नहीं बरामद हो पाए हैं जिसकी वजह से आज भी मैं परेशान हूं।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *