एक माह बाद पन्ना के अमानगंज की केन नदी मे मिला दमोह के युवक का शव, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर की थी हत्या
बांधवभूमि न्यूज, दमोह
संक्षिप्त
दमोह की गैसाबाद पुलिस ने एक माह पहले हत्या कर केन नदी में फेंके गए शव को बरामद कर लिया है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर केन नदी में फेंक दी थी।
विस्तृत
दमोह जिले की गैसाबाद पुलिस ने हत्या कर केन नदी में फेंके शव के अवशेष को एक माह बाद बरामद करने में सफलता हासिल कर ली है। यह नदी पन्ना जिले की सबसे बड़ी नदी है और इसमें बड़ी संख्या में मगरमच्छ भी रहते हैं। बता दें, दमोह जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र के खेरा गांव निवासी दीपेंद्र पटेल की हत्या एक माह पहले उसकी ही पत्नी कविता ने अपने प्रेमी कलू वर्मन एवं अन्य के साथ मिलकर कर दी थी और शव को पंडवन पुल से केन नदी में फेंक दिया था। पति अपनी पत्नी के प्रेमी के बीच रोड़ा बन रहा था, इसलिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।
मृतक के परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने पत्नी से पूछताछ की तो पूरा राज खुल गया। पत्नी ने स्वीकार किया की हत्या करने के बाद शव केन नदी में फेंका है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शव नहीं मिलने से गैसाबाद पुलिस लगातार खोज कर रही थी। पुलिस को देर रात अमानगंज थाना के जिज गांव के नाले के पास शव के अवशेष बरामद हुए हैं। नदी और नाले के बीच डीबर में देर रात शव के अवशेष होने की सूचना पर शिनाख्ती के लिए एसडीओपी हटा नीतेश पटेल के निर्देश पर गैसाबाद थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव के अवशेष एवं कपड़े आदि बरामद कर पंचनामा कार्रवाई की। मृतक के परिजनों को शव के अवशेष की पहचान कराई गई है, अब डीएनए टेस्ट की कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है।